Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में दबंगों का कब्जा: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की कब्जे की शिकायत, जानें पूरा मामला

मैनपुरी के ग्राम नगला गहियर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में दबंगों द्वारा चकरोड पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि अमृतलाल उर्फ सप्पू ने जेसीबी मशीन से चकरोड को बंद कर दिया और कटीले तार लगा दिए।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मैनपुरी में दबंगों का कब्जा: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की कब्जे की शिकायत, जानें पूरा मामला

Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गहियर में कुछ दबंगों द्वारा एक सार्वजनिक चकरोड पर अवैध कब्जा करने की खबर सामने आई है। यह चकरोड गाँव के शमशान घाट को जाता है और यहां से लगभग 30 सालों से गांववाले अपनी रोजमर्रा की यात्रा करते आए थे। गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि अमृतलाल उर्फ सप्पू नामक एक दबंग व्यक्ति ने इस चकरोड पर जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर इसे बंद कर दिया और इसके रास्ते में कटीले तार लगा दिए, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है मामला?

ग्राम नगला गहियर के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग लगभग 30 वर्षों से इस चकरोड का उपयोग आवागमन के लिए कर रहे थे। यह रास्ता शमशान घाट को जाता है, और इसके बंद होने से गांववाले मुक्त रूप से शमशान घाट तक नहीं जा पा रहे हैं। यह चकरोड न सिर्फ एक महत्वपूर्ण मार्ग था, बल्कि कई सालों से इसका इस्तेमाल ग्रामीणों द्वारा हो रहा था।

मैनपुरी में दबंगों का कब्जा

ग्रामीणों की शिकायत और डीएम से न्याय की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध कब्जे से उनका जीवन अत्यंत कठिन हो गया है। जब वे अमृतलाल से इस बारे में बात करने गए तो उसने उन्हें धमकी दी और कहा कि यह रास्ता अब उसकी निजी संपत्ति है। इसके बाद गांववाले परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और इस मामले की जांच करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से इस समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन दबंगों के डर से पहले कुछ नहीं बोल पाए। अब उन्होंने सामूहिक रूप से यह कदम उठाया है और जिलाधिकारी से न्याय की अपील की है।

Barabanki News: जनहित में तेजी से लागू हों योजनाएं, जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version