Site icon Hindi Dynamite News

Varanasi News: जमीनी विवाद ने ली हिंसक रूप, मड़ई में लगाई आग, घरेलू सामान जलकर राख

यूपी के वाराणसी जनपद से दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जहां देर रात जमीन विवाद के बाद रिहायशी मड़ई को निशाना बनाया गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Varanasi News: जमीनी विवाद ने ली हिंसक रूप, मड़ई में लगाई आग, घरेलू सामान जलकर राख

वाराणसी: जिले के चिरईगांव ब्लॉक अंतर्गत चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढाब इलाके में जमीनी विवाद ने बुधवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। रामचंदीपुर टूडी गांव में जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते एक पक्ष की रिहायशी मड़ई में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में घर में रखा सारा जरूरी सामान, कपड़े और नकदी जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस तहरीर मिलने की बात कह रही है।

विपक्षियों ने जलाई मड़ई, घरेलू सामान जलकर राख

पीड़ित रवींद्र यादव ने बताया कि उनके और गांव के ही रामप्रसाद तथा शिवप्रसाद पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को दिन में विपक्षी पक्ष ने विवादित खेत से जबरन हरा चारा और नेनुआ, लौकी, भिंडी जैसी सब्जियों को उखाड़ दिया था। इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय चांदपुर पुलिस चौकी में दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची भी थी, लेकिन विपक्षी पक्ष पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।

विपक्षियों ने जलाई मड़ई ( प्रतीकात्मक छवि)

रवींद्र यादव का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने रात करीब दो बजे उनकी रिहायशी मड़ई में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि मड़ई में रखा चौकी, चारपाई, कपड़े, बर्तन, राशन और नकदी सबकुछ जलकर राख हो गया।

उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग

घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित पक्ष के अनुसार, पुलिस ने केवल औपचारिकता निभाई और लौट गई। इससे पीड़ित परिवार में नाराजगी है और उन्होंने उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग की है।

इस घटना के संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। तहरीर प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Exit mobile version