SIR प्रक्रिया पर सियासत गरम: अखिलेश यादव ने चुनावी गणित से BJP को घेरा, बोले- हर सीट पर खोएगी…

उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया के तहत 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटने के बाद सियासत तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इससे बीजेपी को हर सीट पर करीब 61 हजार वोटों का नुकसान होगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 11:19 AM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश में चल रही SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं।  चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि SIR प्रक्रिया की समय-सीमा में किसी भी तरह का विस्तार नहीं किया जाएगा और 31 तारीख को मतदाता सूची का फाइनल ड्राफ्ट जारी कर दिया जाएगा।

लखनऊ-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा नाम कटे

आंकड़ों के अनुसार SIR के तहत सबसे ज्यादा नाम लखनऊ और गाजियाबाद से हटाए गए हैं। इन दोनों जिलों का कुल कटे नामों में करीब 30 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, बीते 14 दिनों में केवल 2 लाख नए मतदाता ही सूची में जोड़े जा सके हैं, जिससे प्रक्रिया की सख्ती और गहन जांच का अंदाजा लगाया जा रहा है।

पिता की विरासत संभालेंगे सुजीत सिंह, मऊ सीट पर अखिलेश यादव ने उतारा सुधाकर सिंह का बेटा

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

SIR के आंकड़े सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में जो अंदरूनी घमासान दिखाई दे रहा है, उसकी असली वजह SIR प्रक्रिया हैअखिलेश यादव ने दावा किया कि कटे हुए 2.89 करोड़ वोटों में से 85 से 90 प्रतिशत वोट बीजेपी समर्थकों के हैं

चुनावी गणित से पेश किया दावा

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में राजनीतिक गणित का हवाला देते हुए लिखा कि अगर 2.89 करोड़ में से केवल 85 प्रतिशत वोट भी मान लिए जाएं, तो यह संख्या करीब 2.45 करोड़ होती हैइस आंकड़े को अगर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों से विभाजित किया जाए, तो औसतन हर सीट पर लगभग 61 हजार वोट कम हो जाते हैंउन्होंने दावा किया कि इसका सीधा नुकसान बीजेपी को होगा और पार्टी हर सीट पर कमजोर स्थिति में नजर आएगी

बीजेपी सरकार पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में बीजेपी सरकार कैसे बना पाएगी और क्या वह दहाई का आंकड़ा भी पार कर पाएगीउन्होंने इसे बीजेपी की नीतियों का परिणाम बताते हुए कहा कि पार्टी अपने ही फैसलों से नुकसान उठा रही है

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी की हुई नियुक्ति

ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर टिप्पणी

सपा प्रमुख ने बीजेपी विधायकों की बैठकों पर भी तंज कसाउन्होंने कहा कि अलग-अलग वर्गों की बैठकें यह दर्शाती हैं कि पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ रहा हैअखिलेश यादव के मुताबिक बीजेपी सरकार, संगठन और सहयोगी किसी की भी नहीं सुन रही, जिसके चलते विधायक अपने कामहोने से नाराज हैं

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से जनता परेशान है और आने वाले समय में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन की सरकार बनेगी, जो प्रदेश में विकास और खुशहाली लाएगी

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 December 2025, 11:19 AM IST