Site icon Hindi Dynamite News

UP News: पर्यटन मंत्री ने रायबरेली के प्राचीन मंदिर जीर्णोद्धार के लिये दी धनराशि, इन योजनाओं का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रायबरेली पहुंचे। पर्यटन एंव संस्कृति मंत्रालय के मंत्री जयवीर सिंह द्वारा प्राचीन दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। पढिये पूरी खबर
Published:
UP News: पर्यटन मंत्री ने रायबरेली के प्राचीन मंदिर जीर्णोद्धार के लिये दी धनराशि, इन योजनाओं का किया उद्घाटन

रायबरेली: यूपी सरकार कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रायबरेली पहुंचे। पर्यटन एंव संस्कृति मंत्रालय के मंत्री जयवीर सिंह द्वारा प्राचीन दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये करोड़ो रूपये की राशि दी गई। विशाल जनसभा में समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री और ऊँचाहार से विधायक डॉ मनोज पांडे, शांतनु महाराज जी, बीजेपी से सदर विधायक अदिति सिंह, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह भी जनसभा में मौजूद रहे। ऊंचाहार क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकासखंड में यह आयोजन हुआ।

प्रधानमंत्री के लिए कहे गए अपशब्द…

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा संभल की न्यायिक रिपोर्ट चौंकाने वाली है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। हम लोगों को सजक रहने की आवश्यकता है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर कांग्रेस नेताओं द्वारा टिप्पणी किए जाने पर कांग्रेस पर पलटवार किया कहा कि बिहार में कांग्रेस लोगों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के लिए कहे गए अपशब्द निंदनीय है। कांग्रेस को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

दुर्गा माता मंदिर निर्माण का भी भूमि पूजन

इस मौके पर ग्राम पंचायत गौरा हरदो में एक जनसभा में 414.32 लाख रुपये की पर्यटन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 993.41 लाख रुपये की पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। पर्यटन मंत्री ने ग्राम पंचायत गौरा हरदो में 72.47 लाख रुपये के दुर्गा माता मंदिर निर्माण का भी भूमि पूजन किया।

Raebareli News: शांतनु जी महराज के उद्बोधन के साथ एनटीपीसी में गणेशोत्सव संपन्न, जानें पूरी खबर

एक करोड़ 20 लाख रुपए की घोषणा

इस अवसर पर ऊंचाहार से विधायक डॉ मनोज पांडे ने कहा कि आज हमारे विधानसभा क्षेत्र के दिन शाह गौरा ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में हमारे यहां पूर्व प्राचीन दुर्गा माता मंदिर को विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने अपनी योजना में लिया है। जिसका आज शिलान्यास कार्यक्रम था इसके अलावा हमारे यहां एक प्राचीन गंगा तट का स्थान है भगवान परशुराम जी के नाम से। उसे भी नई योजना में शामिल किया गया है। पर्यटन मंत्री से उन्होंने इस बारे में मांग की थी। उनकी तरफ से एक करोड़ 20 लाख रुपए की घोषणा की है। और दो करोड रुपए देने की घोषणा भी की गई है। आने वाले समय में हम परशुराम घाट को भी विकसित करेंगे।

Exit mobile version