Site icon Hindi Dynamite News

UP News: सोनभद्र में सपा का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप

सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने चेतावनी दी कि उत्पीड़न जारी रहा तो होगा आंदोलन।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: सोनभद्र में सपा का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप

Sonbhadra: सोमवार को सोनभद्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में बढ़ते दलित उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल हत्या, लूट, बलात्कार और दलित उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने विढमगंज में पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग को लात मारने की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर सोनभद्र में दलित उत्पीड़न पर रोक नहीं लगी तो यह जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

सपा ने दी चेतावनी

प्रमोद यादव ने कहा, “भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दलित और गरीब वर्ग लगातार उत्पीड़ित हो रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है। अगर हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और जनता के समर्थन से आंदोलन करेंगे।”

Sonbhadra Crime: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा भारी, आरोपी ने की पति-पत्नी पर खूनी हमला; पढ़ें पूरा मामला

सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल दलित ही नहीं बल्कि सभी जाति और धर्म के लोग पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा के दमनकारी और असंवेदनशील रवैये को देख चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। मनीष त्रिपाठी ने यह भी जोड़ा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित वर्ग के हक की लड़ाई हर हाल में लड़ती रहेगी और उनकी आवाज को दबने नहीं देगी।

सपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और समाज में असुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार महिलाओं के हितों की अनदेखी कर रही है। हमें समाज के हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।”

अल्पसंख्यक सभा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फारुक अली जिलानी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर जनता को भड़काने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से समाज में तनाव बढ़ रहा है और आम आदमी लगातार असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह विरोधी कामों को बंद करे और समाज में सामंजस्य बनाए

Sonbhadra Accident: सोनभद्र में नशे में धुत कार चालक ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, मची अफरा तफरी

सपा ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह के उत्पीड़न और सामाजिक अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। सोनभद्र में दलितों और अन्य पीड़ित वर्गों के हक की लड़ाई जारी रहेगी और भविष्य में बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें और किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे न हटें।

Exit mobile version