Site icon Hindi Dynamite News

UP News: गोरखपुर में संगठित अपराध पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

गोरखपुर में संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। थाना एम्स पुलिस ने लूट, मारपीट और अवैध असलहा उपयोग जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त दो बदमाशों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पढिए पूरी खबर
Published:
UP News: गोरखपुर में संगठित अपराध पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर में संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। थाना एम्स पुलिस ने लूट, मारपीट और अवैध असलहा उपयोग जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त दो बदमाशों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गैंग का सरगना अनिल चौहान और उसका सहयोगी उग्रसेन चौहान उर्फ लाला लंबे समय से जिले में दहशत फैलाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे।
क्या है पूरा मामला?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर  के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैन्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एम्स द्वारा दोनों अपराधियों के खिलाफ गैंग चार्ट तैयार किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर उनके विरुद्ध थाना एम्स में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा अपराध संख्या 453/25 धारा 2(ख) (i), (iv), (xi)/3(1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत दर्ज किया गया।

ऐसे करते थे वारदात?

पुलिस के अनुसार सरगना अनिल चौहान और उसके साथी उग्रसेन चौहान ने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया था। यह गिरोह आम लोगों को धमकाकर, मारपीट कर, अवैध तरीके से धन ऐंठता था। कभी राहगीरों से लूटपाट, तो कभी दुकानदारों को धमकाकर रंगदारी वसूली इनकी दिनचर्या बन चुकी थी। विरोध करने पर यह गैंग अवैध शस्त्रों का उपयोग कर भय और आतंक पैदा करता था।

Gorakhpur News: घर में लौट आई खुशियां, गुम हुई बेटी के मिलने से परिवार में खुशी की लहर

दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज

जानकारी के मुताबिक,  आरोपियों का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला अभियुक्तों पर पिपराईच, शाहपुर और एम्स थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं। इनमें लूट, चोरी, बलवा, अवैध शस्त्र रखने, रंगदारी, जानलेवा हमला और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। सिर्फ अनिल चौहान पर ही दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उग्रसेन उर्फ लाला पर शाहपुर और पिपराईच में कई बार गैंगस्टर, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने DM पहुंचे अस्पताल, निरीक्षण में मिली लापरवाही पर हुए सख्त

आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत

ऐसे अपराधियों पर होगी लगातार सख्ती पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और अपराधियों में कानून का भय कायम करना है। पुलिस ने साफ किया है कि संगठित अपराधों में शामिल किसी भी गैंग को गोरखपुर में पनपने नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version