Prayagraj News: अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, उड़ीसा से उत्तर प्रदेश तक पकड़ा गया तस्करों का गिरोह

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। 44 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त कर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की। गांजा को सस्ते दामों पर खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का खेल चल रहा था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 October 2025, 12:43 PM IST
Prayagraj News: अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, उड़ीसा से उत्तर प्रदेश तक पकड़ा गया तस्करों का गिरोह

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को 176 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद गांजा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 44 लाख रुपये के मूल्य का बताया गया है। यह कार्रवाई प्रयागराज के गुहानी बारा रोड, थाना गेट थाना बारा के पास आज यानी 10 अक्टूबर की सुबह हुई।

गिरफ्तार आरोपियों का लेखा-जोखा

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला बदरुद्दीन पुत्र सैयदुद्दीन निवासी ग्राम ज्ञानीपुर, थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर और दूसरा मिथिलेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम आशापार, थाना खजनी जिला गोरखपुर शामिल हैं। इनके पास से 176 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, 2220 रुपए नगद और एक स्वराज डीसीएम वाहन नंबर यूपी 44AT9048 भी जब्त किया गया।

UP Crime: गांजा तस्करी पर कौशांबी पुलिस का करारा वार, गाजीपुर का युवक चढ़ा हत्थे

जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी?

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने विशेष रूप से अभिसूचना संकलन के तहत कार्यवाही शुरू की। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में एसटीएफ की टीम सक्रिय रही।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, अरशद खान, मुख्य आरक्षी नीरज पाण्डेय, राम निवास शुक्ला, राजीव कुमार, अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव और चालक सुरेश सिंह की टीम प्रयागराज में लगातार गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी के दो सदस्य एक डीसीएम वाहन से अवैध गांजा लेकर गुहानी बारा रोड से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे गांजा बरामद किया।

अंतर्राज्यीय तस्करी का नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक संगठित गिरोह से जुड़े हैं जो उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से उत्तम गुणवत्ता का गांजा लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में तस्करी करता है। बताया गया कि गैंग का सरगना राकेश यादव है जो उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से सस्ते दामों पर गांजा खरीदता है और महंगे दामों पर बिहार, उत्तर प्रदेश में बेचता है। यह तस्करी के लिए रास्ते में इन राज्यों का इस्तेमाल करते हैं जिससे पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

कानूनी कार्यवाही

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बारा, प्रयागराज में एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट की धारा 8, 20, 29 और 60 के तहत केस पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

गांजा तस्करी का भंडाफोड़: सोनभद्र में बोलेरो से लाखों का माल बरामद, गिरोह का पर्दाफाश

यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रखे हुए है और उनकी पकड़ के लिए विशेष अभियान चला रहा है ताकि राज्य और देश को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को 176 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद गांजा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 44 लाख रुपये के मूल्य का बताया गया है। यह कार्रवाई प्रयागराज के गुहानी बारा रोड, थाना गेट थाना बारा के पास आज यानी 10 अक्टूबर की सुबह हुई।

गिरफ्तार आरोपियों का लेखा-जोखा

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला बदरुद्दीन पुत्र सैयदुद्दीन निवासी ग्राम ज्ञानीपुर, थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर और दूसरा मिथिलेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम आशापार, थाना खजनी जिला गोरखपुर शामिल हैं। इनके पास से 176 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, 2220 रुपए नगद और एक स्वराज डीसीएम वाहन नंबर यूपी 44AT9048 भी जब्त किया गया।

UP Crime: गांजा तस्करी पर कौशांबी पुलिस का करारा वार, गाजीपुर का युवक चढ़ा हत्थे

जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी?

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने विशेष रूप से अभिसूचना संकलन के तहत कार्यवाही शुरू की। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में एसटीएफ की टीम सक्रिय रही।

[caption id="attachment_389991" align="aligncenter" width="1024"] प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)[/caption]

निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, अरशद खान, मुख्य आरक्षी नीरज पाण्डेय, राम निवास शुक्ला, राजीव कुमार, अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव और चालक सुरेश सिंह की टीम प्रयागराज में लगातार गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी के दो सदस्य एक डीसीएम वाहन से अवैध गांजा लेकर गुहानी बारा रोड से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे गांजा बरामद किया।

अंतर्राज्यीय तस्करी का नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक संगठित गिरोह से जुड़े हैं जो उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से उत्तम गुणवत्ता का गांजा लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में तस्करी करता है। बताया गया कि गैंग का सरगना राकेश यादव है जो उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से सस्ते दामों पर गांजा खरीदता है और महंगे दामों पर बिहार, उत्तर प्रदेश में बेचता है। यह तस्करी के लिए रास्ते में इन राज्यों का इस्तेमाल करते हैं जिससे पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

कानूनी कार्यवाही

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बारा, प्रयागराज में एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट की धारा 8, 20, 29 और 60 के तहत केस पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

गांजा तस्करी का भंडाफोड़: सोनभद्र में बोलेरो से लाखों का माल बरामद, गिरोह का पर्दाफाश

यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रखे हुए है और उनकी पकड़ के लिए विशेष अभियान चला रहा है ताकि राज्य और देश को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 10 October 2025, 12:43 PM IST