Site icon Hindi Dynamite News

UP News: घर टूटा, जानवर दबे… एटा में बारिश ने उजाड़ा एक परिवार का आशियाना

यूपी के एटा जनपद में मौसम का कहर देखने को मिला है, जहां तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा, चार पशु मलबे में दबे, एक की हालत गंभीर बताई जा है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: घर टूटा, जानवर दबे… एटा में बारिश ने उजाड़ा एक परिवार का आशियाना

एटा: जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव कीलरमऊ में गुरुवार तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। यह मकान गांव निवासी पतरोल पुत्र बाबूराम का था। मकान गिरने से घर में मौजूद चार पालतू पशु मलबे में दब गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हो रही थी। बारिश का पानी लगातार गिरते रहने से कच्ची दीवारों में सीलन आ गई थी, जिससे अचानक मकान गिर गया। घर के लोग तो बाहर थे, लेकिन अंदर बंधे हुए पशु मलबे में दब गए।

एटा में बारिश बनी आफत

पीड़ित परिवार के सदस्य सौरभ ने बताया कि, आसपास अचानक मकान के गिरने की आवाज आई। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। जब बाहर आकर देखा तो पूरा मकान गिरा पड़ा था और अंदर जानवर दबे हुए थे। हमने तुरंत ग्रामीणों को आवाज लगाई और सबने मिलकर मलबा हटाना शुरू किया।

कच्चा मकान ढहा, चार पशु मलबे में दबे

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सभी चार पशुओं को बाहर निकाला। इनमें से एक पशु गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि बाकी तीन को हल्की चोटें आई हैं। मकान के गिरने से घर का सारा सामान भी नष्ट हो गया है, जिसमें अनाज, बर्तन, कपड़े और जानवरों का चारा शामिल है।

बारिश से गिरा मकान, एक पशु की हालत नाज़ुक

प्रशासन को दी गई सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के प्रधान व स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है।

पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, जिससे मकान के गिरने और पशुओं के घायल होने से परिवार पर और भी अधिक संकट आ गया है।

इस हादसे में गांव के लोगों ने सराहनीय सहयोग किया। बिना समय गंवाए कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटाने में हाथ बंटाया। कड़ी मेहनत के बाद जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान किसी भी ग्रामीण को चोट नहीं आई, लेकिन सभी ने बताया कि यदि थोड़ी और देर हो जाती तो पशुओं को बचाना मुश्किल हो सकता था।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा पहले ही तेज बारिश और तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। एटा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था। आने वाले दिनों में और भी तेज बारिश की संभावना है, जिससे ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को लेकर खतरा बना हुआ है।

Exit mobile version