Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  जामों थाना क्षेत्र के पूरबगौरा फत्ते का पुरवा में शुक्रवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर
Published:
UP Crime: अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  जामों थाना क्षेत्र के पूरबगौरा फत्ते का पुरवा में शुक्रवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला कल से लापता थी और आज यानी शुक्रवार को  उसका खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला

पीड़ित परिजनों के अनुसार, महिला कल घर से बाजार के लिए निकली थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। आज महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जांच में पता चला कि महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रायबरेली में पारिवारिक कलह ने ली युवक की जान, घर के अंदर कर दिया ये बड़ा कांड

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी समेत सीओ भी घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। लोग बिना भय ही लोगों को मौत  के घाट उता रहें है। यह एक घटना नहीं हैं ब्लकि हर दिन अलग-अलग जिलों से  इस प्रकार की खबर आ ही जाती है। जहां पर किसी न किसी वजह से लोगों की मौत के घाट उतार रहें ।  खैर इस प्रकार की घटना काफी चिंताजनक है। वहीं ऐसे में  शासन प्रशासन पर भी सवाल खड़ा होता है कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देनें से पहले लोग सोचते नहीं है, न ही उन में डर होता है।

Monsoon Tips: क्या बारिश का पानी बालों के लिए कितना खतरनाक? जानिए इससे होने वाले नुकसान और बचाव के उपाय

 

Exit mobile version