UP Crime: गोरखपुर में अवैध गांजा के साथ दो बिहार के तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर की गगहा पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान…पढ़ें पूरी खबर

Updated : 9 October 2025, 7:01 PM IST

गोरखपुर: जनपद गोरखपुर की गगहा पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गगहा थाना पुलिस ने 9.800 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार राज्य के छपरा (सारण) जिले के रहने वाले हैं, जो गोरखपुर में अवैध रूप से गांजा की सप्लाई करने आए थे।

अवैध गांजा बरामद

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को गगहा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई, तो उनके पास से 9.800 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. अक्षय कुमार पुत्र सुदर्शन निवासी ग्राम पचखंड़ा, थाना मशरख, जिला छपरा (सारण), बिहार तथा 2. विकास कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम पचखंड़ा, थाना मशरख, जिला छपरा (सारण), बिहार के रूप में हुई है।

गोरखपुर में पिता की हैवानियत, बेटियों के साथ एक साल तक किया बर्बरता; जानें कैसे आया सच बाहर

पदार्थ की अनुमानित कीमत लाखों रुपये

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों से बरामद गांजा की तस्करी बिहार से गोरखपुर और आसपास के जनपदों में खपाने की योजना थी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 9.800 किलो अवैध गांजा के साथ 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना गगहा में मु0अ0सं0 571/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, उप निरीक्षक दीनबन्धु प्रसाद, कांस्टेबल पिन्टू प्रसाद, म0कां0 अनिल यादव एवं कांस्टेबल सोनू यादव शामिल रहे। टीम के सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हुआ है।

गोरखपुर में DM ने वनटांगिया गांव के विकास पर लगाया चौपाल, ग्रामवासियों के साथ करेंगे ये काम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी समाज के लिए अभिशाप है, और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि नशे के कारोबार की कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके। गगहा पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तस्करों के हौसले पस्त करेगी, बल्कि यह भी साबित करती है कि गोरखपुर पुलिस मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 9 October 2025, 7:01 PM IST