रायबरेली: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक पिता व मासूम बच्ची घायल हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया।
कंधे और सीने पर काफी गंभीर चोट
IND vs ENG: अंग्रेजों को सताया भारतीय बल्लेबाजों का डर! 5वें टेस्ट से पहले किया टीम में बड़ा बदलाव
जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब ताला ठकुराइन खेड़ा के रहने वाले रमेश कुमार अपनी 8 साल की पुत्री मोहिनी को मोटरसाइकिल से बालेश्वर मेला दिखाने ले जा रहे थे। अचानक मोटरसाइकिल का ब्रेक लगने से उसी पुत्री मोटरसाइकिल से गिर गई। मोटरसाइकिल में फंसे रहने के कारण पुत्री घसीटती हुई काफी दूर तक चली गई जिससे उसके सिर, कंधे और सीने पर काफी गंभीर चोट आई। उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटवा टप्पा पहुंचाया गया। मौके पर डॉक्टर अश्विनी कुमार यादव ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
वहीं आज सुबह एक दूसरे मामले में थाना हरचंदपुर क्षेत्र के प्यारेपुर चौराहे पर एक कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि रोड क्रॉस करते समय बाइक सवार को कंटेनर में टक्कर मारी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा। जिसका उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करके मामले में आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यूपी में आए दिन हादसे की खबर थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन हादसे में किसी की मौत तो कोई घायल हो जाता है। बावजूद हादसे को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।