UP Board 10th Topper: यश प्रताप सिंह बने यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर, बिना कोचिंग के हासिल की बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने 10 वीं के रिजल्ट का एलान किया। जानें जलौन के 10 वीं के टॅापर के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

जालौन : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाल ही में हाईस्कूल परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें जालौन जिले के यश प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में पहला स्थान हासिल किया है। यश ने कुल 600 अंकों में से 587 अंक हासिल कर 97.83 प्रतिशत पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, स्कूल बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित है।

यश प्रताप सिंह बने यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यश प्रताप सिंह जालौन के उमरी गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने बिना किसी कोचिंग सहायता के यह सफलता हासिल की है। वह श्रीमती रसकेन्द्रीय इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र हैं।  उनके पिता श्री विनय प्रताप सिंह उसी स्कूल के प्रधानाचार्य हैं और उन्होंने अपने बेटे को लगातार प्रेरित और मार्गदर्शन किया। यश की इस उपलब्धि में उनके परिवार और शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।

यश प्रताप सिंह की कड़ी मेहनत

यश की सफलता की खास बात यह है कि उसने किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली, बल्कि खुद से पढ़ाई और स्कूल में मिले मार्गदर्शन के जरिए परीक्षा की तैयारी की। उसकी दिनचर्या अनुशासित थी और उसने अपना लक्ष्य स्पष्ट रूप से निर्धारित कर रखा था। वह प्रतिदिन नियमित रूप से पढ़ाई करता था और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देता था। यश का मानना है कि किसी भी सफलता के पीछे आत्मविश्वास, निरंतर अभ्यास और परिवार का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यश प्रताप सिंह का क्या है सपना

यश की इस शानदार सफलता से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल खुद इस बात पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनके छात्र ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यश अब स्कूल के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। स्कूल प्रबंधन ने यश की इस उपलब्धि पर एक विशेष समारोह आयोजित करने की भी योजना बनाई है, ताकि अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया जा सके। यश का सपना भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करना है।

वह पूरी लगन और लगन के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता है। उसने कहा कि वह भविष्य में बिना कोचिंग के स्वतंत्र रूप से तैयारी करना चाहता है और यह दिखाना चाहता है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जालौन जिले के लिए यह गर्व की बात है कि एक छोटे से गांव का छात्र प्रदेश में टॉप कर रहा है। यश प्रताप सिंह की सफलता यह संदेश देती है कि लगन, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र ऊंचाइयों को छू सकता है, चाहे वह बड़े शहर से हो या छोटे गांव से।

Location :