Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी पुलिस की दबंगई से परेशान पीड़ित बुजुर्ग पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पीआरबी पुलिस के द्वारा जबरन पीड़ित को गाड़ी में बिठाकर थाने लेकर गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
अमेठी पुलिस की दबंगई से परेशान पीड़ित बुजुर्ग पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव का पूरा मामला है। यहां पर पीड़ित राज नारायण शुक्ला ने पीआरबी 112 व थाने में तैनात दीवान दीपचंद प्रजापति पर यह आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पीड़ित के खेत में गांव के ही सालिकराम मौर्य के द्वारा जबरन जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर कब्जा करने में जुटे हुए थे जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा 112 पर की गई वही मौके पर पहुंची 112 पीआरबी पुलिस के द्वारा जबरन पीड़ित को गाड़ी में बिठाकर थाने लेकर गया।

पीड़ित को वेवजह गंदी-गंदी गालियां दी

जानकारी के मुताबिक, यही नहीं जब पीड़ित ने यह पूछा कि हम ही ने 112 पर फोन करके बुलाया और हम ही को ही थाने ले जाया जा रहा है। आखिर क्यों इस पर 112 पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित को  पीटा गया और थाना पीपरपुर पहुंचा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जहां पर थाने में तैनात दीवान के द्वारा पीड़ित को वेवजह गंदी-गंदी गालियां दी जाने लगी और पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनकी आंख पर भी मारा गया है। जिसको लेकर पीड़ित न्याय कि आस लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज आया और न्याय की गुहार लगाई वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परेशान मत हो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को नया दिलाया जाएगा।

सक्सेना चौक, करपथ व अंबेडकर पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण, बोले जन सुविधाओं का रखे खयाल

पीएम मोदी के ओडिशा दौरे को लेकर भुवनेश्वर में बड़ी बैठक, सुनील बंसल ने दी तैयारियों की जानकारी

गाजियाबाद में दो लड़कियां और एक लड़का बना रहे थे सेक्स वीडियो, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- यह हमारा धंधा है

 

Exit mobile version