मथुरा में दर्दनाक हादसा: खुदाई के दौरान ढहे आधा दर्जन मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका

मथुरा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां दर्जन मकान अचानक ढह गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

मथुरा: यूपी के मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके में माया टीला शाहगंज के पास एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां खुदाई के दौरान आधा दर्जन मकान अचानक ढह गए। इस भयावह घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस और रेस्क्यू टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं और मलबे के ढेर में तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब क्षेत्र में चल रही खुदाई के कारण मकानों की नींव कमजोर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ मकान एक-एक करके गिरने लगे, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि माया टीला शाहगंज क्षेत्र में यह हादसा इतना भयानक था कि कई परिवारों के प्रभावित होने की संभावना है।

फिलहाल, पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं और मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल के आसपास न आने की अपील की है ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न आए। इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

मकान गिरने के कारणों की हो रही जांच

सूत्रों के अनुसार, एक हादसे में लगभग आधा दर्जन मकान ढह गए हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने मकान गिरे हैं, इसकी जांच की जा रही है। मकानों के गिरने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा आंधी के कारण हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि राहत टीमें मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रही हैं। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 15 June 2025, 2:30 PM IST