Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: तीन मकानों में सेंधमारी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पुलिस ने शुरू की जांच

हरदोई के मुरवा गांव में बीती रात चोरों ने तीन मकानों में सेंधमारी की। दो घरों से नकदी और कीमती सामान चुराए गए, जबकि तीसरे में परिजन जागने पर चोर भाग निकले। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: तीन मकानों में सेंधमारी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पुलिस ने शुरू की जांच

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मुरवा गांव में बीती रात चोरों ने तीन अलग-अलग मकानों में सेंधमारी कर दहशत फैला दी। इस वारदात में दो मकानों से नकदी और जेवरात समेत कीमती सामान चुराया गया, जबकि तीसरे घर में चोरों का शिकार होने से पहले ही परिवार के सदस्य जाग गए और चोर भागने में सफल रहे।

चोरों ने किसान सर्वेश के घर को बनाया निशाना
गांव के किसान सर्वेश, जो अपने परिवार के साथ रविवार रात अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, चोरों के निशाने पर आए। चोरों ने सर्वेश के घर की पिछली दीवार में सेंध लगाई और घर में घुसकर कई कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गए सामान में एक बोरी बर्तन, एक जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी पायल, कुछ कपड़े और 1,200 रुपये नकद शामिल थे।

आज़ाद के घर भी हुई चोरी
इसके बाद चोरों ने उसी गांव के निवासी आज़ाद के घर को भी निशाना बनाया। आज़ाद के घर में भी चोरों ने पिछली दीवार से सेंध लगाई और वहां से एक जोड़ी पायल, कान के कुंडल और 3,000 रुपये नकद चुराए। इन दोनों घटनाओं से गांव में दहशत फैल गई, क्योंकि यह पहली बार नहीं था जब चोरों ने मुरवा गांव को निशाना बनाया था।

सोबरन के घर में चोरी की कोशिश, परिजन जागे तो भागे चोर
चोरों ने फिर गांव के बाहर स्थित सोबरन के मकान को भी निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन सोबरन के घर के बरामदे में रखे लोहे के सामान पर उनका पैर पड़ते ही आवाज हुई, जिससे सोबरन के परिवार के सदस्य जाग गए। इस पर चोर मौके से फरार हो गए और इस प्रकार सोबरन का घर चोरी का शिकार होने से बच गया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान और थानाध्यक्ष वीर बहादुर कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल
मुरवा गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। हर रात किसी न किसी घर को चोर निशाना बना रहे हैं, जिससे गांववासियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। गांव के लोग अब अपने घरों में ताला लगाने के अलावा चौकसी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस का आश्वासन: जल्द होगा खुलासा
थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने बताया कि चोरी की घटनाओं का खुलासा जल्द किया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने गांववासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही पुलिस को सूचित करें।

Exit mobile version