बदायूं में तेज रफ्तार का कहर: एक ही चिता पर जले पिता-पुत्र, हादसे ने तोड़ा परिवार का सहारा

बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रसौली में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सहसवान में एक समारोह में शामिल होने जा रहे धर्मेंद्र वाल्मीकि और उनके बेटे अजय वाल्मीकि की यह यात्रा मौत की सफर बन गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 November 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

Budaun: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर बदायूं जिले में देखने को मिला, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रसौली निवासी धर्मेंद्र वाल्मीकि (47) अपने बेटे अजय वाल्मीकि (18) के साथ बाइक से सहसवान में एक पारिवारिक समारोह में जा रहे थे। दोनों के चेहरों पर खुशियों की झलक थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से हड़कंप

हादसा इतना भीषण था कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे। राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उन्हें बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। इस तरह एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।

8 साल बाद लौट रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू, जानें कहां थे अब तक?

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

रसौली गांव में मातम का माहौल है। जिस घर में सुबह खुशियों की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब सिर्फ आंसू और सन्नाटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों का बेटा और भाई अनिल वाल्मीकि ने बताया कि धर्मेंद्र अपने बेटे अजय के साथ परिवार के रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में जा रहे थे। लेकिन एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी जिंदगी छीन ली। उन्होंने कहा, “मेरे भाई और पिता जैसे धर्मेंद्र जी का जाना हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। अभी तो अजय ने जिंदगी की शुरुआत ही की थी।”

ट्रक चालक अभी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से ट्रक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ट्रक को थाने ले जाया गया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है।

गोरखपुर में सड़क विवाद बना जानलेवा, घायल युवक की मौत पर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी बिल्सी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक की तेज रफ्तार ही हादसे का मुख्य कारण है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों का एक साथ पोस्टमार्टम किया गया और गांव में पिता-पुत्र की चिताएं एक साथ जलाई गई। यह दृश्य देखकर गांव का हर शख्स गमगीन हो उठा।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 9 November 2025, 2:50 PM IST