लापरवाही! उरई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर स्थिति, मरीजों को करना पड़ता है घंटों इंतजार

जिला अस्पताल में मूलभूत जांच सुविधा के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 13 June 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

जालौन: जिला अस्पताल उरई में एक्सरे कक्ष की बदहाली मरीजों की परेशानी का कारण बन गई है। अस्पताल में एक्सरे कराने के लिए प्रतिदिन जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों से दर्जनों मरीज आते हैं, लेकिन कर्मचारियों की भारी कमी के चलते उन्हें घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सबसे चिंताजनक बात यह है कि पूरा एक्सरे कक्ष सिर्फ एकमात्र एक्सरे टैक्नीशियन के भरोसे चल रहा है। वही टेक्नीशियन मरीजों के एक्सरे करता है, रिपोर्ट तैयार करता है और उन्हें मरीजों को सौंपने का काम भी करता है। यही नहीं, पुलिस द्वारा भेजे गए मेडिकल-लीगल मामलों के एक्सरे भी उसी एक कर्मचारी को करने पड़ते हैं।

सहयोगी स्टाफ की कमी

अस्पताल सूत्रों की मानें तो वर्तमान में एक्सरे कक्ष में सहयोगी स्टाफ की भारी कमी है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) द्वारा टैक्नीशियन की सहायता के लिए तैनात स्टाफ में कटौती कर दी गई है। न तो वार्ड से कोई कर्मचारी सहयोग के लिए भेजा जाता है और न ही स्थायी रूप से कोई सहायक स्टाफ मौजूद है।

इलाज में बाधा

इस स्थिति से न केवल मरीज बल्कि खुद एक्सरे टेक्नीशियन भी अत्यधिक दबाव में काम कर रहा है। कभी-कभी रिपोर्ट मिलने में एक से दो दिन की देरी भी हो जाती है, जिससे इलाज में भी बाधा उत्पन्न होती है।

पर्याप्त स्टाफ की तैनाती

शहर के सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से अपील की है कि एक्सरे कक्ष में जल्द से जल्द पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर स्थिति

जनता का कहना है कि एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। एक्सरे जैसी मूलभूत जांच सुविधा के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर विफलता को दर्शाता है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Location : 

Published :