Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर की नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, ग्रामीण बोले- हत्या कर फेंका गया

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सिधाव नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
फतेहपुर की नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, ग्रामीण बोले- हत्या कर फेंका गया

Fatehpur: फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव सिधाव नहर में बहता हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है और इसे सुनियोजित तरीके से शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करार दिया है।
नहर में मिला शव, मचा हड़कंप
घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब सिधाव नहर कोठी के पास कुछ ग्रामीणों ने पानी में तैरता हुआ एक शव देखा। शव देखकर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। कुछ ही समय में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, कप्तान सूर्या का जलवा
पुलिस ने शव किया बरामद
सूचना मिलने पर ललौली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दतौली चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला और कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की तस्वीरें सोशल मीडिया और आस-पास के जिलों के थानों को भेजी गई हैं ताकि पहचान कराई जा सके।
युवक की पहचान नहीं, पहनावे से सुराग
मृत युवक की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव पर काली टी-शर्ट और हाफ पैंट पहनी हुई थी। पानी में कई दिन बहने की वजह से शव कुछ हद तक सड़ चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को दूर किसी जगह से नहर में फेंका गया होगा, और पानी के बहाव के साथ शव यहां तक पहुंचा है।
मुजफ्फरपुर के नर्सिंग संस्थान में फूड प्वाइजनिंग, दर्जनभर छात्र-छात्राएं अस्पताल में भर्ती
नहर में शव मिलना बना आम बात
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिधाव नहर में इस तरह अज्ञात शव बहकर आना कोई नई बात नहीं है। पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने पुलिस से नहर की निगरानी बढ़ाने और जांच तेज करने की मांग की है।
अब आगे क्या होगा?

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। साथ ही शव की पहचान होते ही परिजनों से संपर्क कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version