

जिले में एक बाद फिर पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह क्राइम रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। वसुंधरा सेक्टर-3 में शुक्रवार को एक महिला से सोने की चेन लूट ली गई। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इलाके में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने घर के पास टहल रही थी। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी गर्दन से सोने की चेन लूट ली। महिला के चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाते हुए फरार हो चुके थे।
पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने *पुलिस गश्त की कमजोर व्यवस्था पर सवाल उठाए* हैं। लोगों का कहना है कि वसुंधरा जैसे पॉश इलाके में भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं और पुलिस समय पर नहीं पहुंचती। कॉलोनीवासियों ने क्षेत्र में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इंदिरापुरम थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदिरापुरम में लगातार बढ़ रही हैं लूट की घटनाएं
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में इस तरह की लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में दर्जनों लोगों की चेन और मोबाइल झपटने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बदमाशों पर कार्रवाई न होने से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है।
पुलिस का बयान
थाना इंदिरापुरम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।