Site icon Hindi Dynamite News

मंदिर में तोड़फोड़ से सोनभद्र में भड़का तनाव, पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी

सोनभद्र के अम्बेडकर नगर स्थित शिव मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
मंदिर में तोड़फोड़ से सोनभद्र में भड़का तनाव, पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी

Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 11, अम्बेडकर नगर चौराहा स्थित शिव मंदिर में आज सुबह अराजक तत्वों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे भक्तों ने अंदर का हाल देखकर अपना गुस्सा जाहिर किया और मामले की सूचना पुलिस व स्थानीय नेताओं को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी और पार्षद गायत्री सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था में तेजी लाने की मांग की। वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के गस्ती दल को अधिक सक्रिय होना होगा।

मौके पर पहुंची पुलिस, आक्रोशित लोगों को किया शांत

मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कहा कि आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

मौके पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मंदिर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की पुनर्स्थापना और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंदिर की नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन मिलने के बाद लोग थोड़े शांत हुए, लेकिन सुरक्षा को लेकर चिंता बरकरार है।

जल्द कार्रवाई की मांग

मंदिर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की जांच जारी है। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि कोई सुराग मिल सके। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और मंदिर में शांति बहाल की जाएगी।

यह घटना सोनभद्र के वार्ड नंबर 11 के अम्बेडकर नगर चौराहा पर स्थित शिव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिह्न लगा गई है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम करें और मंदिरों के आसपास कड़ी निगरानी रखें।

Exit mobile version