महराजगंज: जिले में शिक्षा विभाग का एक शिक्षक नेता सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के चलते बुरी तरह फंस गया है। परिषदीय विद्यालय परतावल में तैनात शिक्षक ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप “अकादमिक इन्फो परतावल” पर ब्राह्मण समाज, खासकर महिलाओं के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी। इस पोस्ट में महिलाओं पर घिनौनी भाषा का इस्तेमाल किया गया और लव जिहाद जैसे शब्द लिखे गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, जिलेभर में महिला शिक्षिकाओं और ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। महिला शिक्षिकाओं ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विरोध बढ़ने पर आरोपी शिक्षक ने सफाई दी कि उसका मोबाइल हैक हुआ था, लेकिन महिला शिक्षिकाओं ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ था तो साइबर पुलिस में शिकायत की कॉपी क्यों नहीं दी गई।
लखिमा गांव के लोग भी इस कृत्य से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है, लेकिन जब वही इस तरह की सोच रखेगा तो यह बच्चों और समाज दोनों के लिए खतरनाक है।
महराजगंज में DM और SP ने किया फ्लैग मार्च, त्योहारों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रिद्धि पांडेय ने इसे सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए जांच परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। बीएसए ने साफ कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई होगी।
खबर अपडेट की जा रही है..