Sultanpur News: विजय शाह के बयान पर सुल्तानपुर में उबाल, पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन; जानें पूरा मामला

मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की जांबाज़ महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 17 May 2025, 5:10 PM IST

सुल्तानपुर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की जांबाज़ महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब देशभर में उनके बयान की तीखी आलोचना हो रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में दर्जनों पूर्व सैनिकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,सुल्तानपुर में पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी करते हुए पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘विजय शाह होश में आओ’ जैसे नारे गूंजते रहे। पूर्व सैनिकों का कहना था कि सेना का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद, भारतीय सेना ने सरकार के निर्देश पर पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन की अगुवाई कर्नल सोफिया कुरैशी और कर्नल व्योमिका सिंह ने की थी। देशभर में इन दोनों महिला अधिकारियों की बहादुरी की सराहना हो रही थी, लेकिन मंत्री विजय शाह ने इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे जनता और सेना से जुड़े लोगों में रोष फैल गया।

बयान सेना के प्रति बेहद अपमानजनक

प्रदर्शन में शामिल पूर्व सैनिक खुर्शीद अहमद उर्फ मुन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “यह बयान सेना के प्रति बेहद अपमानजनक है। कर्नल सोफिया कुरैशी देश की शान हैं और उन पर इस तरह की टिप्पणी किसी भी देशभक्त को स्वीकार नहीं।”

विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी कि यदि विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो देशभर के भूतपूर्व सैनिक और जागरूक नागरिक सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। फिलहाल, यह देखना अहम होगा कि भारतीय जनता पार्टी और मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ क्या रुख अपनाते हैं।

Location : 
  • Sultanpur

Published : 
  • 15 May 2025, 4:04 PM IST