Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में सड़क पर अचानक हुआ कुछ ऐसा, जिसने यात्रियों की बढ़ा दीं धड़कनें…

जिले के बिंदकी कस्बे के मुख्य ललौली चौराहे पर शुक्रवार को सुबह से ही यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे शहरवासियों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्की बारिश के बीच दोपहर तक जाम लगा रहा और इससे आसपास के इलाकों में आवागमन मुश्किल हो गया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
फतेहपुर में सड़क पर अचानक हुआ कुछ ऐसा, जिसने यात्रियों की बढ़ा दीं धड़कनें…

Fatehpur:  जिले के बिंदकी कस्बे के मुख्य ललौली चौराहे पर शुक्रवार को सुबह से ही यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे शहरवासियों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्की बारिश के बीच दोपहर तक जाम लगा रहा और इससे आसपास के इलाकों में आवागमन मुश्किल हो गया।

चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें बन गईं, जो बकेवर की ओर खजुहा चौराहे तक फैली हुई थीं। वहीं, कुंवरपुर रोड पर गल्ला मंडी और गांधी चौराहे से ललौली रोड तक भी सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ नजर आई। ट्रक, बस, ई-रिक्शा, दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़कों पर खड़े होकर जाम का कारण बने रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार होने के साथ-साथ राखी का त्योहार भी था, जिससे वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ गई। इसके अलावा, चौराहे के किनारे कुछ लोगों ने दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिससे सड़क और भी संकरी हो गई और यातायात प्रभावित हुआ।

जाम लगने का एक बड़ा कारण ई-रिक्शा चालकों की मनमानी भी रही। कई चालकों ने सवारियां कहीं भी चढ़ाने-उतारने के लिए वाहन रोक दिए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कुछ ई-रिक्शा चालक भीड़ से बचने के लिए गाड़ियां विपरीत दिशा में चलाने का प्रयास कर रहे थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

रक्षा बंधन की रौनक से गुलजार हुए फतेहपुर के बाजार, बारिश और ऑनलाइन खरीदारी से व्यापार प्रभावित

ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। जाम लगने के काफी समय बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और वाहनों को एक-एक कर निकालने की कोशिश की। हालांकि, जाम खुलने में काफी देर लग गई, तब तक लोग परेशान होते रहे और कई यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके।

Chandauli News: डीडीयू रेल मंडल ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार चली 4.5 किमी लंबी मालगाड़ी ‘रूद्रास्त्र’

यह जाम रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाला एक बड़ा मामला बन गया है। स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने और यातायात व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे समस्या से बचा जा सके। यात्रियों और नागरिकों की सुविधा के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठ रही है।

गाजियाबाद में LLB छात्रा की हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष ने लूटी इज्जत, पुलिस ने FIR दर्ज करने में की आनाकानी

Exit mobile version