फतेहपुर के बिंदकी में मंगलवार को श्रीराम जानकी मंदिर से एक विशेष पद यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शिव शक्ति अखाड़े के प्रमुख संत मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें सन्यासियों, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए।
यात्रा की शुरुआत ललौली रोड स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई। पूजा उपरांत यह यात्रा नगर के मुख्य मोहल्लों, मार्गों और चौराहों से होते हुए पुनः राम जानकी मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान संत समाज ने सशस्त्र संचालन का प्रदर्शन किया, जिसमें परंपरागत हथियारों और युद्धक कलाओं का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
हिंदू एकता को मजबूत करने का संदेश
सन्यासियों ने यात्रा के दौरान समाज में फैली जातीय विषमता को समाप्त करने और हिंदू एकता को मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने “जाति तोड़ो – समाज जोड़ो” और “हिंदू राष्ट्र अब आ रहा है” जैसे नारे लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक एकजुटता का आह्वान किया।
इस पद यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और अन्य हिन्दू संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। प्रमुख लोगों में एसडी अवस्थी, राजेश सिंह गौतम, विमलेश बाजपेयी, नर्मदा सागर शुक्ला, संगीता तिवारी, माया पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, पूरन सिंह बउवा, रानू द्विवेदी, आदर्श चौहान, विशाल गुप्ता और सौरभ बाजपेयी शामिल रहे।
यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा की कमान एसडीएम दुर्गेश यादव, सीओ प्रगति यादव, और कोतवाली प्रभारी लान सिंह के हाथों में थी। उनके नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे यात्रा शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। यह यात्रा धार्मिक जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक समरसता और एकता का संदेश देकर लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत बनी।