सोनभद्र गांव में दुखद हादसा: रात में सोते-सोते अचानक जलने लगी बुजुर्ग महिला, परिवार में मचा हड़कंप; जानिए पूरी वारदात

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां सोनभद्र के चक चपकी कारीडांड गांव में चारपाई के पास जली अंगीठी से लकवा ग्रस्त वृद्धा जिंदा जल गई। परिजन बचाने की कोशिश में असमर्थ रहे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 December 2025, 3:52 PM IST

Sonbhadra: जिले के बभनी थाना क्षेत्र के चक चपकी कारीडांड गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 70 वर्षीय वृद्धा राजकुंवर पत्नी जद्दू गोंड जिंदा जल गई। मृतका लकवा रोग से ग्रस्त थीं और दो दिन पहले ही लकवा मारने के कारण असहाय हो गई थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, वृद्धा घर के अंदर चारपाई पर पुआल और बिस्तर बिछाकर सो रही थीं। चारपाई के बगल में अंगीठी जल रही थी। रात के किसी समय अंगीठी से निकली चिंगारी ने बिस्तर में आग पकड़ ली। आग तेजी से फैल गई, जबकि घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। धुएं की गंध आने पर परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे और जलती चारपाई देखकर दंग रह गए। परिजनों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान को घटना की सूचना दी। यह घटना बुधवार रात की है।

Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र का दौरा, विकास को लेकर बनाई नई रणनीति

घटना की जानकारी गुरुवार सुबह बभनी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने现场 का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पुत्र रामजीत की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की जानकारी देते परिजन (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा अत्यंत दुःखद और असहाय स्थिति में हुआ। लकवा के कारण वृद्धा आग बुझाने में असमर्थ थीं, जिसके चलते उनकी जान चली गई। घटना ने पूरे गांव में शोक और भय का माहौल बना दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है और आग फैलने के कारणों की जांच की जा रही है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में अवैध मादक पदार्थों का भंडाफोड़, 4 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आग बुझाने के उपकरण और प्राथमिक सुरक्षा के उपायों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस और प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 18 December 2025, 3:52 PM IST