Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, ‘तेरहवीं’ कार्यक्रम में शामिल होने मामा के घर आया था युवक

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव में मामा के घर "तेरहवीं" कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Sonbhadra News: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, ‘तेरहवीं’ कार्यक्रम में शामिल होने मामा के घर आया था युवक

सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव में मामा के घर “तेरहवीं” कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा देर रात एनएच-39 पर बिडर गांव के समीप हुआ। इस घटना से परिवार में  कोहराम मच गया है।

कैसे हुआ हादसा?

Sonbhadra News: पिकनिक स्थल गए युवक-युवती की नदी में डूबने से मौत, मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरी थाना म्योरपुर निवासी संजय शर्मा (30) और दीप नारायण (27) बिडर बाजार से अपने लूना बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। बिडर चौराहे के पास पहले से खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक में उन्होंने पीछे से टक्कर मार दी। स्प्लेंडर बाइक पर श्याम प्रसाद (34) निवासी वार्ड नंबर 2, दुद्धी सवार थे। भिड़ंत इतनी तेज थी कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सभी घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। वहां डॉ. सुनील ने जांच के बाद संजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दीप नारायण को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं स्प्लेंडर बाइक सवार श्याम प्रसाद का इलाज दुद्धी सीएचसी में चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मौत से परिवार में कोहराम

जानकारी के मुताबिक,  संजय शर्मा की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर सुनकर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो छोटे बेटे हैं जिनकी उम्र क्रमश: 8 वर्ष और 6 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची और संजय शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि  यूपी में आए दिन हादसे की खबर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसे  में  कई लोगों  की जान चली जाती है, तो कई लोग घायल  हो जाते  हैं।

भारत में सिर्फ 24% लोग फाइनेंशियली शिक्षित: सैलरी बढ़ने के बावजूद सेविंग क्यों नहीं हो पाती? जानिए वजह और समाधान

 

 

Exit mobile version