Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत, पिता घायल

तेज गरज चमक के साथ बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर में बैठे किशोर की मौत हो गई जबकि पास में ही बैठा पिता झुलस गया।
Published:
Sonbhadra News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत, पिता घायल

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां  म्योरपुर ब्लाक के डडिहरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को लगभग 2 बजे हुई तेज गरज चमक के साथ बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर में बैठे किशोर की मौत हो गई जबकि पास में ही बैठा पिता झुलस गया।

Sonbhadra News: सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के छापे से अवैध स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप, दी गई नोटिस

मौके पर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक,  बताया गया कि आकाशीय बिजली रामनाथ पुत्र बबई के घर पर गिरी जो घर के दीवार को चीरती हुई प्रवेश किया जिसमें घर पर बैठा आशीष पुत्र रामनाथ उम्र 12 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पुरी तरह झुलस गया और मौके पर उसकी मौत हो गई तथा पिता भी आंशिक रूप से चपेट में आकर झुलस गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। परिजनों के मुताबिक मृतक किशोर अपने परिवार का एकलौता पुत्र था जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय डडिहरा में कक्षा 7 में पढ़ता था। इस तरह की घटना से गांव में मातम पसरा गया।

मालदीव में PM मोदी का चौंकाने वाला ऐलान! 5,000 करोड़ की मदद के पीछे क्या है भारत की रणनीति?

आकाशीय बिजली से लोगों की बेमौत जान

जानकारी के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।गांव के ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद यादव, युवा सपा नेता सन्त कुमार यादव, मंजू यादव ने प्रशासन से मांग किया है कि आए दिन बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली से लोगों की बेमौत जान चली जाती हैं यदि गांव में विद्युत तड़ित यंत्र लगा दिया जाता तो कुछ हद तक निजात मिल जाता।

मालदीव की धरती पर PM मोदी की चुपचाप कूटनीति: 4850 करोड़ की सौगात, मगर असली मकसद कुछ और?

 

 

Exit mobile version