Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: सड़क पर धान लगाकर किया विरोध, हल्की बारिश में भी नहीं निकल पा रहा नालियों से पानी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।सुबह की हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी अभी तक लगा हुआ है, यहां तक की सड़क भी उखड़ गई है।
Published:
Sonbhadra News: सड़क पर धान लगाकर किया विरोध, हल्की बारिश में भी नहीं निकल पा रहा नालियों से पानी

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर राबर्ट्सगंज में फ्लाईओवर के नीचे धर्मशाला के पास सड़क पर लगे पानी को देखकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  आशु दुबे ने कहा कि आज सुबह की हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी अभी तक लगा हुआ है, यहां तक की सड़क भी उखड़ गई है।

जनप्रतिनिधियों पर इसका कोई प्रभाव

पानी के नीचे कितने गड्ढे हैं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाता, इस स्थिति में वर्तमान समय में स्कूल खुल जाने के बाद चल रही टेंपो है जो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं। स्कूली बच्चों को चोट भी आ सकती है इसका जिम्मेदार कौन है । वही नालियों का पानी सड़कों पर देखने को मिल जा रहा है, साफ सफाई न होने के कारण हल्की बारिश में ही पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। शहर के अंदर  व्यापारी भाइयों को लगातार दिक्कतें पैदा हो रही है, पानी मे रहने वाले जानवर भी मकान में घुस रहे हैं, पूर्व में भी इसको लेकर नगर पालिका पर प्रदर्शन किया गया था। जिस पर अध्यक्षा ने स्पष्ट किया था कि साफ- सफाई किया भी गया है और बन रहे नालियों को लेकर उन्होंने कार्यदायी संस्था सी.एनपडी.एस.पर आरोप लगाए थे, उसके पश्चात सी.एन.डी.एस. का भी घेराव हम लोग के द्वारा किया गया था। लेकिन ऐसा लगता है कि मानो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

भविष्य में सड़कों पर पानी न लगे

नालियों का पानी जो घरों में जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन है यह स्पष्ट होना चाहिए। इसी को लेकर आज धान लगाकर सांकेतिक विरोध किया गया, यह मांग भी किया गया कि इसकी जल्द से जल्द भरपाई कर इसको सही किया जाए ताकि भविष्य में सड़कों पर पानी न लगे। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इसे संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से इसकी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि सबको राहत मिल सके, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि ये मुख्यालय है अगर यहां की स्थिति इस प्रकार की है तो जिले की स्थिति किस प्रकार की होगी इसे समझा जा सकता है।

कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि पानी नालियों में लग रहा है उसमें जलीय जंतु भी होते हैं मच्छर भी पैदा होंगे जिससे तमाम बीमारियां भी फैलेंगी इसका जिम्मेदार कौन होगा। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल आउट रिच डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव, युवा कांग्रेस विधानसभा घोरावल के अध्यक्ष अनिल चौबे, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, राहुल जैन, प्रमोद प्रजापति, लक्ष्मी कुमार, आशीष कुमार के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Justice Yashwant Verma Impeachment: जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की तैयारी, महाभियोग पर बड़ी बैठक, जानिये ये ताजा अपडेट

Exit mobile version