सोनभद्र में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेणुकूट वन प्रभाग के प्रवर्तन दल ने रविवार देर रात रनटोला गांव के पास म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन गेट के समीप से खैर (कत्था) का बोटा लदा एक ट्रक पकड़कर सीज कर दिया।

दो टन से अधिक लकड़ी बरामद
Sonbhadra: सोनभद्र में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेणुकूट वन प्रभाग के प्रवर्तन दल ने रविवार देर रात रनटोला गांव के पास म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन गेट के समीप से खैर (कत्था) का बोटा लदा एक ट्रक पकड़कर सीज कर दिया। ट्रक में सवार तस्कर वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
प्रवर्तन दल ने कार्रवाई मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की। पिपरी रेंजर और प्रवर्तन टीम प्रभारी राघवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक छत्तीसगढ़ से अवैध रूप से खैर का बोटा लेकर हरियाणा की ओर जा रहा था। टीम यूपी–छत्तीसगढ़ सीमा से ही ट्रक का पीछा कर रही थी।
जैसे ही ट्रक म्योरपुर वन रेंज के मुर्धवा–बीजपुर मार्ग पर स्थित रनटोला रेलवे गेट से पहले मोड़ पर पहुंचा, रविवार रात करीब तीन बजे उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया। वन विभाग की टीम को देखकर ट्रक चालक व अन्य तस्कर वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पिपरी रेंज परिसर में खड़ा कर सीज कर दिया।
जांच में ट्रक से लगभग दो टन कत्था (खैर) का बोटा बरामद होने की बात सामने आई है। प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार ने बताया कि ट्रक को सीज कर लिया गया है और बरामद बोटों की गिनती व माप की प्रक्रिया चल रही है। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Maharajganj News: दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गौरतलब है कि बीते दो महीनों में यह वन विभाग की दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले जरहा रेंज में भी बिना परमिट के कत्था का बोटा ले जाते हुए तस्करों को पकड़ा गया था। लगातार हो रही कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि वन विभाग ने निगरानी और गश्त और तेज करने की बात कही है।