Sonbhadra News: ठंड बनी काल! मासूम का शव लेकर लौटे मां-बाप, घर आते ही बेटी का हुआ ये हाल

मंगलवार सुबह गिधिया निवासी विकास कुशवाहा के तीन माह के नवजात बेटे अंशु कुमार को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। परिजन उसे लेकर कोन स्थित एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य रोते-बिलखते अंशु के शव को लेकर घर पहुंचे ही थे कि विकास की चार वर्षीय बड़ी बेटी अनन्या कुमारी को भी उल्टी होने लगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 December 2025, 9:31 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में मंगलवार सुबह तीन घंटे के अंतराल में दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बच्चों की मौत का कारण अत्यधिक ठंड को बताया है। मृतक बच्चों की मां ने थाने में तहरीर देकर मौत के कारणों की जांच की मांग की है।

परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह गिधिया निवासी विकास कुशवाहा के तीन माह के नवजात बेटे अंशु कुमार को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। परिजन उसे लेकर कोन स्थित एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य रोते-बिलखते अंशु के शव को लेकर घर पहुंचे ही थे कि विकास की चार वर्षीय बड़ी बेटी अनन्या कुमारी को भी उल्टी होने लगी। घर के अन्य सदस्य छोटे बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे, जबकि कुछ लोग अनन्या को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।

Sonbhadra News: सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक लापरवाही, ठंड में भटकती महिलाएं और बच्चे

वहां भी डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। विकास कुशवाहा के ये दोनों ही संतान थे, जो एक ही दिन काल के गाल में समा गए। विकास कुशवाहा कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि दोनों मासूम बच्चों की मौत अत्यधिक ठंड के कारण हुई है।

Sonbhadra News: युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

मृतक बच्चों की मां ने पुलिस थाने में तहरीर देकर बच्चों की मौत के सही कारणों का पता लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 December 2025, 9:31 PM IST