Sonbhadra News: वृद्ध महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, दो बहुओं ने ही की थी हत्या

थाना कोन क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 14 अगस्त को ग्राम गिधिया में 65 वर्षीय जहुरन खातून की हत्या कर दी गई थी। मृतका की बड़ी बहू रोजा खातून की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि मृतका के चार पुत्र हैं, जो अलग-अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 August 2025, 4:42 AM IST

Sonbhadra: सोनभद्र के थाना कोन क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 14 अगस्त को ग्राम गिधिया में 65 वर्षीय जहुरन खातून की हत्या कर दी गई थी। मृतका की बड़ी बहू रोजा खातून की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि मृतका के चार पुत्र हैं, जो अलग-अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका की तीसरी बहू शायरा खातून और चौथी बहू शबीना खातून के पति बाहर रहते थे। उनकी गैरमौजूदगी में बहुओं के घर अन्य पुरुषों का आना-जाना होता था। मृतका इस पर आपत्ति जताती थीं और अपने पुत्रों से शिकायत करती थीं। इससे नाराज होकर दोनों बहुओं ने मिलकर जहुरन खातून की लाठी-डंडे से हत्या कर दी और शव को गांव के खेत में फेंक दिया।

Kanpur Crime News: आठवीं की छात्र का अपहरण और हत्या! सीसीटीवी से ऐसे खुला राज

पुलिस ने आरोपी शायरा खातून और शबीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मेरठ में हिस्ट्रीशीटर का मर्डर: बर्थडे पार्टी से वापस नहीं लौटा आदि गुर्जर, जिगरी यारों पर शक की सुई

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 August 2025, 4:42 AM IST