सोनभद्र के रेनुकूट में अग्रवाल परिवार के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी, अलमारी सुरक्षित लेकिन संपत्ति गायब। पुलिस अभी तक सुराग नहीं ढूंढ सकी। पीड़ित दंपति ने एसपी से मामले की गहन जांच की अपील की।

पीड़ित दंपति ने एसपी से की तत्काल मदद की अपील
Sonbhadra: जिले में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जो कई महीनों बीतने के बावजूद अब तक अनसुलझी बनी हुई है। पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट मेन रोड स्थित अग्रवाल रेमंड शॉप के मालिक अशोक कुमार अग्रवाल के घर से लाखों रुपये नकद और जेवरात चोरी होने की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है।
अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका परिवार दुकान के पीछे बने आवास में रहता है और वे अपने आभूषण और नकदी अपने कमरे में रखी गोदरेज अलमारी में रखते हैं। अलमारी की चाबी उसी कमरे की दूसरी अलमारी में रखी जाती थी। इस अलमारी में उनकी बेटी की शादी के लिए सोने की चेन, छह चूड़ियां, एक हार और कान के टॉप्स के साथ कुछ नकदी भी रखी हुई थी।
पीड़ित दंपति ने बताया कि 5 जुलाई 2025 को किसी काम के सिलसिले में अलमारी खोलने पर उन्हें एहसास हुआ कि उसमें से एक लाख रुपये नकद और जेवरात गायब हैं। चौंकाने वाली बात यह थी कि असली सोने का हार गायब था और उसकी जगह रोल्ड गोल्ड का नकली हार रखा हुआ था। उन्होंने पूरी संपत्ति और बैंक लॉकर की जांच की, लेकिन जेवरात का कोई सुराग नहीं मिला।
सोनभद्र में एक चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कई महीनों बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। दरअसल पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट मेन रोड स्थित अग्रवाल रेमंड शॉप के मालिक अशोक कुमार अग्रवाल के घर से लाखों रुपये नकद और जेवरात की चोरी होने का मामला सामने… pic.twitter.com/ZbWOEFdHKr
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 17, 2025
अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान पर दो लड़कियां स्टाफ के रूप में काम करती हैं, जिनमें से एक घर पर भी काम करती थी। इसके अलावा, घर में झाड़ू-पोंछा का काम करने वाली एक महिला भी अक्सर घर में आती-जाती रहती थी। इन्हीं लोगों पर चोरी की आशंका जताई जा रही है। दंपति का कहना है कि जब चोरी का पता चला तो लड़की घबराई हुई नजर आई और उसके जवाब उलझे हुए थे।
एसपी से मुलाकात के बाद वापस लौटते पीड़ित दंपति
पीड़ित दंपति की शिकायत के बाद, उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मुलाकात की और मामले की गहनता से जांच करने का निवेदन किया। एसपी ने पीड़ित दंपति से कहा कि उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा और पिपरी पुलिस को मामले की दोबारा से जांच करने के निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक चोरी का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। न तो अलमारी टूटी है और न ही घर के दरवाजे में कोई तोड़-फोड़ हुई है। ऐसे में मामले की जांच में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोदरेज की अलमारी बेडरूम में रखी हुई थी, जो अक्सर खुला रहता था। सामने के दरवाजे पर कभी-कभार ही कुंडी लगाई जाती थी। घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिससे चोरी का पता लगाना और भी कठिन हो गया।
Sonbhadra News: रेगुलेटर से गैस रिसी और पल भर में उजड़ गया घर-आग बुझाने में पति बुरी तरह झुलसा
पीड़ित दंपति ने कहा कि चोरी के कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन और निष्पक्ष जांच करने की अपील की है, ताकि अपराधी को जल्द ही पकड़कर न्याय दिलाया जा सके।
सोनभद्र में यह मामला अब तक पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तफ्तीश को तेज करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों की नजरें अब पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं, क्योंकि चोरी की राशि और जेवरात की कीमत लाखों में है, जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है।