देवरिया में 3 दिन में चौंकाने वाली लूट का पर्दाफाश, कई गिरफ्तार; बरामद हुई नकदी और हथियार

देवरिया में 72 घंटे के भीतर श्रीरामपुर पुलिस ने लूट का खुलासा किया। तीन अभियुक्त अमित ठाकुर, करन राय और अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूट की गई 7,00 रुपये, एक सफेद धातु की चेन, अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 October 2025, 4:28 PM IST
google-preferred

Deoria: जनपद देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने मात्र 72 घंटे में सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, नाजायज चाकू, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, लूट का एक सफेद धातु की चेन और 7,00 रुपये नकद बरामद किया गया।

घटना का विवरण

24 अक्टूबर 2025 को वादी अविनाश कुमार पंडित, निवासी ग्राम पपउड़, थाना ओपीसराय, जनपद सिवान (बिहार), ने पुलिस को तहरीर दी कि वह ग्राम सिकटिया से अपने दीदी के घर जा रहे थे। इसी दौरान सिकटिया पेट्रोल पंप के पास उनकी मोटरसाइकिल रोककर तीन अभियुक्तों—अमित ठाकुर, करन राय और राहुल यादव—ने उन्हें मार-पीट कर गले में पहनी सफेद धातु की चेन, मोबाइल और 800 रुपये छीन लिए। इस घटना के आधार पर थाना श्रीरामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Chhath Puja: छठ महापर्व की छटा, देवरिया में नजर आया श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव का संगम

गिरफ्तार और बरामदगी

पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में, थाना श्रीरामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिश्रौली गाँव से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. अमित ठाकुर, पुत्र सत्येन्द्र ठाकुर, रतसिया कोठी, थाना बनकटा, देवरिया
  2. करन राय, पुत्र जितेन्द्र राय, रतसिया कोठी, थाना बनकटा, देवरिया
  3. अंकित यादव, पुत्र द्वारिका यादव, बिलरुआ, थाना विजयीपुर, गोपालगंज, बिहार

बरामदगी का विवरण:

  • 1 सफेद धातु की चेन
  • 7,00/- रुपये नकद
  • 1 नाजायज तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर
  • 1 नाजायज चाकू
  • घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल: अपाची और हीरो स्प्लेंडर
  • अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल और एक पैड

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अमित ठाकुर और करन राय पर पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज है। करन राय पर बिहार में मद निषेध अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, देवरिया से दिल्ली तक मनाया जश्न

पुलिस टीम की सफलता

पुलिस टीम में उ0नि0 झीनेलाल पासवान, उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 मनीष कुमार त्रिपाठी, हे0का0 शहनवाज अली, हे0का0 हरीकेश गुप्ता और अन्य कर्मी शामिल थे। पुलिस ने पूछताछ में अभियुक्तों से लूट की पूरी योजना का खुलासा किया। एसपी देवरिया संजीव सुमन ने कहा कि अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 28 October 2025, 4:28 PM IST