प्रयागराज के त्रिवेणी सभागार में हुआ गोष्ठी का आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के साथ आगामी श्रावण मास एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित करने के बाद दिशा निर्देश दिए गए।

Updated : 8 July 2025, 2:11 PM IST

Prayagraj: पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के साथ आगामी श्रावण मास एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित करने के बाद दिशा निर्देश दिए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  आगामी श्रावण मास में कांवड़ियों के सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगवाना जल्द ही सुनिश्चित कर ले।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी गश्त एवं चेकिंग

थाना प्रभारियों को बताया गया कि उनके थाना क्षेत्र में कांवड़ियों के मार्ग में पड़ने वाले ढ़ाबे, जलपान गृह एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर 50 (पचास) सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये जिससे वह सतर्क दृष्टि रख सके।कांवड़ियों के मार्गों में आवश्यकतानुसार पुलिसबल एवं 112 के वाहनों की तैनाती की जाये एवं समय-समय पर उच्चाधिकारीगण द्वारा उनकी चेकिंग सुनिश्चित की जाये। कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से प्रमुख मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी गश्त एवं चेकिंग किये जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता

महिला सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान कर उनकी समस्या का समाधान करने की सलाह दी गई। जनसुनवाई पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि जनमानस से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों व आई0जी0आर0एस0 को गंभीरता से लिया जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने की पहल की जाए। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर-1090, डायल-112, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को उच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

भू माफियाओं पर जोर देने की दी सलाह

भू-माफिया व खनन माफियाओं पर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है। म्बित विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान गोष्ठी में समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Sultanpur News: समाजवादी पार्टी के नेता की मौत से हड़कंप, फ़ेसबुक अकाउंट से हुआ बड़ा खुलासा

Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिक्स देशों पर नया टैरिफ हमला, भारत समेत इन देशों को मिली चेतावनी

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 8 July 2025, 2:11 PM IST