सहसवान ब्लॉक के सचिव पर आरोप: एक किसान ने सचिव पर आरोप लगाया कि उन्होंने खेत में गंदा पानी निकालने के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाया, जिससे उसकी 40 बीघा फसल बर्बाद हो गई। सचिव ने धमकी दी और लिखित आदेश देने से मना कर दिया।

बदायूं में सचिव पर गंदा पानी निकालने का आरोप
Badaun: सहसवान ब्लॉक के सचिव अवनीश कुमार पर एक खेत स्वामी ने आरोप लगाया है कि सचिव ने उनकी 40 बीघा भूमि से गंदा पानी निकालने के लिए मशीन उपकरण से गड्ढा खुदवाया, जिससे उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। इस घटना के बाद खेत स्वामी सत्यपाल ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और डीएम से शिकायत की है।
सत्यपाल पुत्र मुंशी जो कि सहसवान ब्लॉक के एक गांव के किसान हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव अवनीश कुमार ने गांव के गंदे पानी को उनके खेत में निकालने के लिए गड्ढा करवाया। इसका परिणाम यह हुआ कि उनकी 40 बीघा भूमि पर खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।
बदायूं में झोलाछापों का खेल उजागर, नाम बदलकर खोलते हैं नया क्लिनिक; विस्तार से पढ़ें पूरा मामला
सत्यपाल का कहना है कि उनके खेत में गंदा पानी घुसने से न केवल उनकी फसल का नुकसान हुआ, बल्कि पानी का स्तर भी प्रभावित हुआ, जिससे भूमि की गुणवत्ता खराब हो गई है।
बर्बाद फसल
सत्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर सचिव से सवाल किया कि क्यों उनके खेत में गंदा पानी निकाला जा रहा है, तो सचिव ने उन्हें बताया कि यह काम एसडीएम और डीएम के आदेश पर किया जा रहा है। हालांकि, जब सत्यपाल ने लिखित आदेश की मांग की, तो सचिव ने यह देने से मना कर दिया।
इसके बाद जब सत्यपाल ने सचिव से इस कार्रवाई को रोकने की बात की, तो सचिव ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने विरोध किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा।
बदायूं में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, एक घायल
सत्यपाल ने इस घटना को लेकर डीएम से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव ने न केवल उनकी फसल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनके साथ असंवेदनशील व्यवहार भी किया। सत्यपाल का कहना है कि वह किसान हैं और उनकी पूरी जिंदगी उनकी फसल पर निर्भर है, ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं से उनके परिवार की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह न्याय की उम्मीद करते हैं और सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।