संतकबीरनगर: NH-28 पर बड़ा सड़क हादसा, टायर फटने से पलटी डबल डेकर बस,दर्जनों यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 May 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

संतकबीरनगर:  प्रदेशभर में सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़ों ने शासन प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। जहां इसी कड़ी में एक और सड़क हादसे का मामला जुड़ गया है। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस अचानक टायर फटने के कारण असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। यह दर्दनाक हादसा कोतवाली क्षेत्र के बूधा कला एनएच-28 पर हुआ। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राहत और बचाव कार्य शुरू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बस में 50 से ज़्यादा यात्री सवार थे। अचानक बस का टायर फट गया, जिससे ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और तेज़ रफ़्तार बस पलट गई। हादसे की आवाज़ सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

कैसे हुआ हादसा

घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें संत कबीर नगर जिला अस्पताल और कुछ को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों में ज्यादातर यात्री गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिले के रहने वाले हैं, जो नौकरी या निजी काम से दिल्ली जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क से हटवाया और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया। हादसे को लेकर अभी तक बस मालिक या चालक की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत

प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस हादसे ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि हाईवे पर चलने वाली लंबी दूरी की बसों की फिटनेस और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी NH-28 सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिल चुका है।

Location : 

Published :