

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
चीन और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन लोग ( सोर्स- रिपोर्टर )
संभल: चंदौसी में रविवार को अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन महाजन मोहल्ला चौराहे पर युवा प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान चीन और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उनके उत्पादों व टीवी चैनलों के पूर्ण बहिष्कार की मांग उठाई गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान शाह आलम मंसूरी ने कहा कि पाकिस्तान वर्षों से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान न केवल भारत की अखंडता को चुनौती देता है बल्कि आतंकवाद को पनाह देकर निर्दोष नागरिकों की जान लेता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब-जब पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध कोई साजिश रची, भारतीय सेना ने उसका करारा जवाब दिया।
शाह आलम मंसूरी ने चीन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी आर्थिक और सैन्य मदद चीन करता है, इसलिए भारत में चीन के उत्पादों का धड़ल्ले से बिकना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “अगर हम बॉर्डर पर जाकर देश की रक्षा नहीं कर सकते, तो हमें बाजार में दुश्मन देशों के सामान का बहिष्कार करके देशभक्ति का परिचय देना चाहिए।”
युवा प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ( बीच में )
प्रदर्शनकारियों ने चीन और पाकिस्तान निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामान, खिलौने, मोबाइल उपकरण और टीवी चैनलों के बहिष्कार की अपील की। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए विदेशी उत्पादों के स्थान पर ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को प्राथमिकता दें। जो अपने देश की आर्थिक प्रगति में भी सहायक होगा।
इस मौके पर कई व्यापार मंडल पदाधिकारी, स्थानीय युवा नेता और आम नागरिक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ एक दिन की मुहिम नहीं, बल्कि देशवासियों को जागरूक करने की निरंतर कोशिश है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ मौके पर मौजूद रहा।