Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: मुरादाबाद में मजदूर की डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

मुरादाबाद में हृदयविदारक हादसे में मजदूर की डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Road Accident: मुरादाबाद में मजदूर की डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

मुरादाबाद: जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम के माता-पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे। मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले के ग्राम नारी थाना न्यू सराय निवासी मिथलेश अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए रघुनाथपुर गांव के शीतल ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। हादसे का शिकार हुआ मासूम सौरभ मिथलेश का इकलौता पुत्र था। रविवार दोपहर के समय जब मिथलेश और उसकी पत्नी भट्ठे पर ईंट पाथने के काम में व्यस्त थे, उसी दौरान उनका बच्चा सौरभ वहीं पास में खेल रहा था।

वाहन चालक मौके से फरार 

इसी बीच मिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर (नंबर UK-18CA-8574) ईंट भट्ठे में प्रवेश कर रहा था। अचानक सौरभ खेलते-खेलते ट्रैक्टर के पास पहुंच गया और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसे कुचलता हुआ निकल गया। यह हादसा इतना भयानक था कि सौरभ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ईंट भट्ठे पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने बच्चे की हालत देखकर शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को सीज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

परिजनों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

मासूम की मौत से परिवार सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिथलेश ने कोतवाली में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, ईंट भट्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूरों में भी इस हृदयविदारक घटना को लेकर शोक की लहर है।

Exit mobile version