Moradabad News: रामगंगा नदी पुल पर टूटी मालगाड़ी, मुरादाबाद में अफरा-तफरी का माहौल

मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पुल पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 May 2025, 9:30 AM IST
google-preferred

मुरादाबाद: रविवार सुबह मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पुल पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर दौड़ रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना सुबह करीब 6 बजे उस समय हुई जब ट्रेन पुल को पार कर रही थी। मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल के आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस अप्रत्याशित घटना के कारण पुल पर अफरा-तफरी मच गई। पुल पर खड़ी मालगाड़ी का दृश्य देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और ट्रेन के डिब्बों के अलग होने के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

तकनीकी टीम मालगाड़ी के डिब्बों की जांच करते हुए

तकनीकी टीम मालगाड़ी के डिब्बों की जांच करते हुए

रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर और इंजीनियरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन की मरम्मत कर उसे दोबारा पटरी पर लाया गया और गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित रही और ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही, जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंटे

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन में अचानक झटका लगा और फिर आवाज आई, जिससे लगा कि कुछ गड़बड़ हुई है। जब जाकर देखा गया तो पता चला कि मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंट चुके हैं। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या पटरी में कोई गड़बड़ी।

मुरादाबाद के रामगंगा नदी पुल पर एक बड़ा रेल हादसा

तकनीकी टीम जांच के लिए तैनात

रेलवे सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तकनीकी टीम को मालगाड़ी के डिब्बों की जांच के लिए तैनात कर दिया गया है। यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाती है, खासकर उस समय जब पुल जैसी संवेदनशील जगहों पर ऐसे हादसे हो रहे हैं।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 11 May 2025, 9:30 AM IST

Related News

No related posts found.