Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: प्रतापगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, मचा कोहराम, 6 घायल

छात्रों को घर लेकर जा रही किराये की मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में छः छात्र घायल हो गए। वहीं एक छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Published:
Road Accident: प्रतापगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, मचा कोहराम, 6 घायल

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां छात्रों को घर लेकर जा रही किराये की मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में छः छात्र घायल हो गए। वहीं एक छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हुआ जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण

हादसे में 6 बच्चे घायल

जानकारी के मुताबिक, लालगंज स्थित शीतलमऊ माण्टेसरी स्कूल के छात्र छुट्टी के बाद सोमवार को घर जा रहे थे। इसी बीच लालगंज कोतवाली के लालूपुर ग्राम के समीप छात्रों से भरी प्राइवेट मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में छः बच्चे घायल हो गए। मामूली रूप से चुटहिल तीन बच्चे घटनास्थल से घर चले गए। जिससे कि उनका नाम नहीं पता चल सका है।

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल ओवेन का धमाकेदार डेब्यू, एक ही मैच में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

घायल बच्चों को अस्पताल रेफर किया गया

वहीं बारह वर्षीय हर्षित पाण्डेय निवासी राजापुरबिन्धन, ग्यारह वर्षीया अंशिका निवासी शुकुलपुर व बारह वर्षीय ओमप्रकाश निवासी डेरवा को लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख हर्षित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आननफानन में अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अभिभावकों ने आपस में मिलकर आने जाने के लिए मैजिक बुक किया था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसके बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन यूपी के अलग-अलग जिलों से हादसे की खबर सामने आती रहती है।

ओटीडी सेल की समीक्षा में बोले डीएम, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जनपद स्तर पर कार्यों को दें गति

 

Exit mobile version