Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून के बहाने मौत की साजिश! काले बैग में छुपा है राजा रघुवंशी हत्याकांड का सबसे बड़ा राज

मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला लगातार सुर्खियों में छा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 June 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला लगातार सुर्खियों में छा रहा है। जहां इसी कड़ी में  मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब एक अहम मोड़ पर आ चुकी है। शिलांग पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री के सह-आरोपी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर इंदौर लाया और उसे उस फ्लैट में लेकर गई जहां मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी हत्या के बाद कुछ दिनों तक छिपी रही थी। ये फ्लैट इंदौर के एमआर-3 स्थित हरे कृष्णा विहार सोसाइटी में है, जहां से एक काले रंग का बैग गायब हुआ था — और अब वही बैग पूरे केस का सबसे बड़ा रहस्य बन चुका है।

कहां हुआ घटनाक्रम?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  यह घटनाक्रम इंदौर के हरे कृष्णा विहार सोसाइटी स्थित एक फ्लैट में सामने आया है। यहीं सोनम रघुवंशी कुछ समय तक रुकी थी। वहीं, राजा रघुवंशी की लाश मेघालय के चेरापूंजी में एक खाई में मिली थी।

कब हुआ घटनाक्रम?

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए और 23 मई को राजा लापता हो गया। 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास बरामद हुआ। अब जून के तीसरे सप्ताह में पुलिस ने फ्लैट में दबिश दी और अहम सुराग जुटाए।

कौन-कौन हैं आरोपी?

मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी है, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। साथ ही विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और सिलोम जेम्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

क्यों हुई हत्या?

हत्या का कारण प्रेम संबंध और पूर्व नियोजित साजिश था। सोनम और राज कुशवाह के बीच गहरा रिश्ता था, जो राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे मुख्य कारण माना जा रहा है। सोनम ने शादी के 12 दिन बाद ही राजा को खत्म करने की साजिश रच डाली।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को सोनम की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि एक ब्लैक बैग गायब है, जिसमें हत्या से जुड़े डिजिटल और फिजिकल सबूत, जैसे मोबाइल, दस्तावेज और नगदी रखे गए थे। सिलोम जेम्स ने फ्लैट में उस बैग को जला दिया — जिसके जले अवशेष अब एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं।

क्या मिला फ्लैट से?

शिलांग एसआईटी जब फ्लैट में पहुंची तो वह खाली था, लेकिन वहां जले हुए कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक अवशेष और दस्तावेज़ों के टुकड़े मिले। आशंका है कि साजिश के तहत हत्या के बाद सबूत मिटाए गए। राजा रघुवंशी हत्याकांड केवल एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि सोची-समझी, ठंडी दिमाग से की गई साजिश है। सोनम, राज और उनके सहयोगियों ने न केवल हत्या की योजना बनाई, बल्कि सबूतों को खत्म करने की मास्टर स्क्रिप्ट भी रची। अब पुलिस को उम्मीद है कि सिलोम जेम्स की पूछताछ से वो ब्लैक बैग का पूरा सच सामने आएगा — जो इस केस का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बन सकता है।

Location : 
  • Indore

Published : 
  • 22 June 2025, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.