सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में अंतिम अवसर दिया है। कोर्ट के निर्देश पर राहुल गांधी 20 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। यह मामला कर्नाटक चुनाव के दौरान की गई टिप्पणी से जुड़ा है।

मानहानि केस में राहुल गांधी को आखिरी मौका
Sultanpur: सुल्तानपुर की दीवानी स्थित MP-MLA कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक पुराने मामले में अंतिम अवसर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी को 20 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।
राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने जानकारी दी कि राहुल गांधी 20 फरवरी को MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे। उन्होंने बताया कि कोर्ट की ओर से यह अंतिम अवसर दिया गया है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत में प्रक्रिया संबंधी पहलुओं पर चर्चा हुई, लेकिन राहुल गांधी की व्यक्तिगत उपस्थिति नहीं हो सकी, जिसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख तय की।
रात में बदली गई सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा, तीन महीने पहले सांसद राहुल गांधी ने किया था अनावरण
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत आज राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना था। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन पेशी न होने के कारण अब अंतिम मौका दिया गया है।
पिछली पेशी के दौरान मामले के गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज कराया था। बयान के बाद दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच जिरह भी पूरी हो चुकी है। अब मामला राहुल गांधी के बयान और आगे की कानूनी प्रक्रिया की ओर बढ़ रहा है।
MP-MLA कोर्ट
यह मामला करीब आठ वर्ष पुराना है। आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हुआ था।
राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने उनके खिलाफ MP-MLA कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। इसके बाद से यह मामला दीवानी के MP-MLA कोर्ट में विचाराधीन है।
इस मामले में राहुल गांधी पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि, कानूनी प्रक्रिया के तहत अब उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कोर्ट के सवालों का जवाब देना है।
फिर जेल जाएंगे आज़म खान! बेटा अब्दुल्ला भी दोषी करार, इस मामले में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
फिलहाल राहुल गांधी इस मामले में जमानत पर हैं। कोर्ट की अगली कार्यवाही उनकी 20 फरवरी की पेशी के बाद तय की जाएगी।
MP-MLA कोर्ट के इस आदेश के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजरें 20 फरवरी की पेशी पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इस मामले का असर सियासी माहौल पर भी पड़ सकता है।