Raebareli Waterlogging: रायबरेली नगर पालिका की खुली पोल, जलमग्न हुए कई इलाके

देर रात से हो रही शहरी क्षेत्र में बरसात ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दिया। बरसाती पानी से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का बुरा हाल है। घरों के सामने सड़कों ने दलदल होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।

Raebareli: रायबरेली में कल रात से हो रही रुक-रुक के झमाझम बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं खेतों में पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। अगस्त के अंतिम हफ्ते में हो रही बारिश धान की फसल के लिए काफी लाभदायक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो निचले इलाकों में जल भराव की समस्या एक बार फिर पैदा हो गई है। बहुत से सड़क मार्ग, गली मोहल्ले में बरसाती पानी के जलभराव के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का बुरा हाल है। घरों के सामने सड़कों ने दलदल होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।

शहर के गल्ला मंडी, कहारों का अड्डा, इंदिरा नगर, सुभाष नगर राणा नगर जैसे स्थान के साथ-साथ शहर के निचले स्थान में भी जल भराव पैदा हो गया है। इस जल भराव से साबित होता है कि नगर पालिका ने मानसून आने से पहले नालियों के सफाई की खानापूर्ति ही की है।

नगर पालिका नालियों की सफाई की बात कही जाती थी। लेकिन नालियों के चोक होने से जल निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे पानी गली नालियों में से निकल नहीं पा रहा है। इंदिरा नगर निवासी अमित कुमार ने बताया कि जल भराव की समस्या हमेशा रहती है। इस बार भी नगर पालिका को कहा गया था कि समय रहते नालियों की सफाई करवा दें। लेकिन खाना पूर्ति करके नगर पालिका के कर्मचारी यहां से चले जाते हैं। इसकी हकीकत बारिश के बाद मालूम चलती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल के रख दी है। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे स्थित हेमू कल्याणी पार्क के बगल में बनी मार्केट में नगर पालिका द्वारा जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मार्केट में लोगों की दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया जिससे दुकानदारों का समान बरसात के पानी से खराब हो गया व्यापारियों का कहना था कि यह पहली बार नहीं है हर साल बरसात के समय उन्हें इस गंभीर समस्या से गुजरना पड़ता है कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई नगर पालिका ने निदान नहीं निकला है।

हर साल व्यापारियों का काफी नुकसान बरसात के समय हो जाता है वही शहर के सर्वोदय नगर, सोनिया नगर, तेलिया कोट, इंदिरा नगर सहित अन्य मोहल्ले में बरसाती पानी भर गया है। बहुत से इलाकों में पानी घरों के अंदर भी घुस गया है। जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गौरतलब है कि नगर पालिका ने मानसून आने से पहले अपने तैयारी को लेकर ढिंढोरा पीटा था। लेकिन उसकी पोल इस बरसात ने खोल कर रख दी है।

Location : 

Published :