Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Theft: 10 दिन से खाली पड़ा था मकान, ऐसे हो गई लाखों रुपये की चोरी

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में खाली पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli Theft: 10 दिन से खाली पड़ा था मकान, ऐसे हो गई लाखों रुपये की चोरी

Raebareli: रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में खाली पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। चोरों ने लाखों के जेवरात किए पार ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के अलीगंज कस्बे का है बताते हैं कि लगभग 10 दिनों से इस घर के मकान के लोग बाहर गए हुए थे मकान पूरी तरीके से खाली पड़ा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसकी रेकी करने के बाद चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़ करके अंदर चले गए और दरवाजों में लगे लॉक को तोड़ दिया। और घर के अंदर अलमारी में रखा कीमती सामान और 25 लाख का जेवरात एक पिस्टल और सीसीटीवी vcr चोरों ने पार कर दिया।

मकान मालिक सहदेव ठाकुर मकान आज गुरुवार की दोपहर जब घर वापस आते हैं तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे हुए थे घर की हालत देखकर के सभी लोग चौंक गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी जाती है मौके पर ऊंचाहार कोतवाली पुलिस पहुंचती है।

फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौवहार भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल ऊंचाहार में इतनी बड़ी चोरी से ऊंचाहार कस्बे में भय का माहौल बना हुआ है। अब ऐसे देखना होगा कि ऊंचाहार पुलिस कब तक इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करती है। और पुलिस कब चोरों को सलाखों के पीछे भेजती है और तब उसका खुलासा करती है।

वहीं क्षेत्रअधिकारी अरुण कुमार नौहर ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version