Raebareli News: वर्षा जल संचयन के लिए जिले में बनेंगे 50 खेत तालाब, किसानों को मिलेगा अनुदान

वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए 50 खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 में जिले में वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए 50 खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत इच्छुक किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में अनुदान प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने खेतों में तालाब बनाकर सिंचाई, मछली पालन और अन्य कृषि गतिविधियों से लाभ कमा सकें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस योजना का लाभ प्रथम आगमन, प्रथम सेवा (First Come, First Serve) के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं। पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी रखा गया है ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।

वहीं जगदीश प्रसाद ने बताया कि खेत तालाब योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025 में रायबरेली जिले में 50 खेत तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों को तालाब निर्माण के लिए दो किस्तों में 52,500 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। तालाब का मानक आकार 22 मीटर लंबाई, 20 मीटर चौड़ाई और 3 मीटर गहराई का होगा, जिसे किसानों को अपनी लागत पर खुदवाना होगा। अगर कोई किसान इससे बड़ा तालाब बनाना चाहता है, तो उसे मनरेगा की दरों के अनुसार 2 लाख रुपये तक का अतिरिक्त अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। इस तरह के तालाब न केवल वर्षा जल के संरक्षण में मदद करेंगे, बल्कि किसानों को खेतों की सिंचाई, मछली पालन और सिंघाड़ा जैसी फसलों की खेती के लिए भी उपयोगी साबित होंगे। इससे किसानों को अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा।

जल्द ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील

इसके साथ ही भूमि संरक्षण अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीकरण कराएं। पंजीकरण के लिए कृषि विभाग का पोर्टल उपलब्ध है, जहां किसान आसानी से आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तकनीकी या अन्य समस्या के समाधान के लिए विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक प्रशांत कुमार उपाध्याय (मोबाइल नंबर 8299430175) और जिला भूमि संरक्षण अधिकारी (मोबाइल नंबर 7839882182) से संपर्क किया जा सकता है।

Location : 

Published : 

No related posts found.