रायबरेली: जमीन विवाद में अधेड़ की पिटाई से मौत, परिजनों ने कार्रवाई न होने पर अंतिम संस्कार रोका

रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के हीरालाल के पुरवा गांव में ज़मीनी विवाद के चलते हुए विवाद ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। गांव निवासी 55 वर्षीय रामबरन यादव पर 25 नवंबर की रात उस समय हमला किया गया, जब वह एक निमंत्रण से लौटकर घर आ रहे थे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 December 2025, 1:39 PM IST

Raebareli: रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के हीरालाल के पुरवा गांव में ज़मीनी विवाद के चलते हुए विवाद ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। गांव निवासी 55 वर्षीय रामबरन यादव पर 25 नवंबर की रात उस समय हमला किया गया, जब वह एक निमंत्रण से लौटकर घर आ रहे थे। पिटाई से गंभीर रूप से घायल रामबरन को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि हमलावरों के खिलाफ पूरी कार्रवाई नहीं की जा रही, इसलिए वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन

घटना के बाद पुलिस ने गांव के ही आरोपित अरुण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। परंतु परिजनों का कहना था कि घटना में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिनके नाम शामिल किए बिना न्याय नहीं मिलेगा। परिजनों ने स्पष्ट कहा कि जब तक बाकी दो आरोपियों को नामजद नहीं किया जाएगा, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने रायबरेली में बढ़ाई SIR की समय सीमा; जानें कबतक चलेगी प्रकिया

शव गांव में घंटों रखा रहा और माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इसी बीच पुलिस-प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। सीओ सदर अरुण नौहार मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इस भरोसे के बाद परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया गया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, धाराओं में बढ़ोतरी

रामबरन की मौत के बाद पुलिस ने IPC की धाराओं में संशोधन कर मुख्य आरोपी अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजनों की तरफ से जिन दो अन्य व्यक्तियों के नाम जोड़े गए हैं, पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है।

रायबरेली में यातायात माह का हुआ समापन, 20 हजार से अधिक वाहनों पर हुई कार्रवाही

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 1 December 2025, 1:39 PM IST