Site icon Hindi Dynamite News

Fraud in Raebareli: रायबरेली में ठगी की चौंकाने वाली वारदात, बुजुर्ग दंपत्ति को झांसे में लेकर उड़ाए कीमती जेवर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले नें पुलिस के भी होश उड़ा दिए है। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Fraud in Raebareli: रायबरेली में ठगी की चौंकाने वाली वारदात, बुजुर्ग दंपत्ति को झांसे में लेकर उड़ाए कीमती जेवर

Raebareli: जिले के लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने एक महिला को ठग लिया। जेवर साफ करने के बहाने ठगों ने महिला से करीब एक लाख रुपये कीमत के सोने के झुमके लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कारीगर बनकर पहुंचे ठग

स्थानीय निवासी सरस्वती के घर दो युवक बाइक से पहुंचे। उन्होंने खुद को बर्तन और जेवर साफ करने वाले कारीगर बताया। शुरुआत में उन्होंने महिला का भरोसा जीतने के लिए एक चांदी की अंगूठी को केमिकल से साफ किया और चमकदार बना दिया। इससे प्रभावित होकर महिला ने अपने सोने के झुमके भी साफ कराने के लिए दे दिए।

Raebareli: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद रायबरेली पुलिस अलर्ट मोड पर

केमिकल वाला झांसा देकर फरार

युवकों ने झुमके और कुछ बर्तन एक छोटे डिब्बे में डालकर कहा कि इसमें खास केमिकल लगाया गया है, जिसे गर्म पानी से धोना होगा। महिला जैसे ही अंदर बर्तन धोने गई, दोनों ठग मौका पाकर फरार हो गए। जब महिला लौटी और डिब्बा खोला, तो झुमके गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

पीड़िता सरस्वती ने तत्काल लालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दोनों युवक उम्र में लगभग 25-30 वर्ष के थे और एक काले रंग की बाइक पर आए थे। उनके पहनावे और बात करने के तरीके से वे कारीगर ही लग रहे थे। उन्होंने पहले अंगूठी साफ करके भरोसा जीता और फिर झुमके लेकर चंपत हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV खंगाले जा रहे

लालगंज पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सभी चौराहों और गलियों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों ठगों को पकड़ लिया जाएगा।

Raebareli News: रायबरेली में किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी ये बड़ी योजना

लोगों से सतर्क रहने की अपील

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति यदि जेवर या बर्तन साफ करने के नाम पर घर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसी तरह की घटनाएं हाल के दिनों में अन्य जिलों में भी देखने को मिली हैं, जिनमें ठग खुद को कारीगर बताकर लोगों से कीमती गहने उड़ा ले जाते हैं।

Exit mobile version