Raebareli DM अचानक पहुंची मॉडल कम्पोजिट विद्यालय; जानें क्या दिए निर्देश

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राही विकास खण्ड के निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय बेला-भेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को प्रयोग में लायी जा रही सामग्री का लैब परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 November 2025, 1:34 AM IST

Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राही विकास खण्ड के निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय बेला-भेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को प्रयोग में लायी जा रही सामग्री का लैब परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए।

उक्त निर्माणाधीन विद्यालय का भूमि पूजन 20 जून, 2025 में किया गया था। इस विद्यालय में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्रदान की जायेगी इस विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक कक्षा में डिजिटल एजूकेशन प्लेटफार्म एवं डिजिटल लर्निंग के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जायेगी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिये आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी।

Raebareli News: डीईओ ने SIR प्रक्रिया की प्रगति और दिशा-निर्देशों की दी जानकारी

कक्षा 11 एवं 12 के लिये विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के सभी विषयों की कक्षाएं संचालित की जायेगी, साथ ही सभी अवस्थापना सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, साथ ही सभी विषयों की कक्षांए संचालित की जायेगी।

Raebareli News: शासकीय अधिवक्ता के रिक्त पदों पर करें आवेदन, जानें आखिरी तारीख

जिलाधिकारी ने बताया कि यह विद्यालय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुधीर सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 November 2025, 1:34 AM IST