Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में चोरों का तांडव: दीपावली की रात चुराया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के चकवड़िया गांव में दीपावली की रात चोरों ने घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली। चोरी इतनी सफाई से की गई कि घर में सो रहे परिजनों को कुछ पता नहीं चला। पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली में चोरों का तांडव: दीपावली की रात चुराया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ओई मजरे चकवड़िया गांव में दीपावली की पर्वरात्रि पर चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। त्योहार की धूम में परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर शांतिपूर्वक घुसे और लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर लिया।

घटना इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि घर में सो रहे परिजन को कानोंकान खबर न हुई। सुबह जब आंख खुली तो सामान बिखरा पड़ा देख मकान स्वामी को चोरी का अहसास हुआ। इलाके में दहशत फैल गई है, क्योंकि हाल ही में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही हरचंदपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि चोर संभवतः रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। घर के मुख्य द्वार और अलमारियों की तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में चुराए गए माल की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात व नकदी शामिल है।

रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट व अन्य सुराग संग्रहित किए हैं। आसपास के गांवों में मुखबिर की सूचना को सक्रिय किया गया है।

मामले पर पीड़ित का बयान

पीड़ित परिवार की महिलाएं सदमे में हैं। कृष्णावती ने बताया, माता पिता दीपावली की पूजा कर थकान से सो गए थे। चोर इतने शातिर थे कि बिना शोर के सब उड़ा ले गए। लाखों के जेवर परिवार की कमाई थे, जो शादियों के लिए रखे थे।

वहीं सियावती बोलीं रातभर पटाखों की आवाज में चोर घुसे। सुबह उठे तो घर उजड़ा पड़ा था। पुलिस से न्याय की उम्मीद है लेकिन इलाके में चोरियां बढ़ रही हैं, डर लगता है।

Raebareli News: आईएएस अंजू लता बनीं रायबरेली की नई मुख्य विकास अधिकारी

लगातार बढ़ रही है चोरी की घटना

रायबरेली में चोरी की घटनाएं बढ़ी और लोग अब स्वयं चौकीदारी कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।

Exit mobile version