Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में दयानाथ की मौत से उठे सवाल, हादसा या साजिश में उलझी पुलिस

गोरखपुर के कुंजलगढ़ गांव में 35 वर्षीय युवक का शव खेत में करंट लगे तारों से चिपका मिला। पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के तीन लोगों पर आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोरखपुर में दयानाथ की मौत से उठे सवाल, हादसा या साजिश में उलझी पुलिस

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के कुंजलगढ़ गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। 35 वर्षीय दयानाथ साहनी का शव गांव के ही एक सब्जी के खेत के किनारे बिजली के करंट से झुलसे तारों से चिपका हुआ पाया गया। यह दृश्य देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।

मंगलवार शाम से लापता था युवक

दयानाथ मंगलवार शाम से लापता थे। उनकी पत्नी सिंधु साहनी और अन्य परिजन रातभर उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह जब कुछ ग्रामीण हरिराम मंडी के पास खेत में सब्जी तोड़ने पहुंचे तो उन्होंने एक शव को तारों में उलझा देखा। पहचान होने पर यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई।

गोरखपुर में सनसनी वारदात: कानपुर के युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

परिजनों को सूचना मिलने पर सिंधु साहनी मौके पर पहुंची और अपने पति का शव देखकर बेहोश हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली का करंट लगना बताया गया, शरीर पर पीठ और घुटनों पर झुलसने के निशान पाए गए हैं।

हादसा या साजिश?

हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस इस घटना को दुर्घटना मान रही थी, लेकिन अब मामला हत्या की ओर मुड़ता दिखाई दे रहा है। सिंधु साहनी ने गांव के तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उनके अनुसार दयानाथ के नाम पर कुछ जमीन थी, जिसे बैनामा करने का दबाव उन पर डाला जा रहा था। मना करने पर कथित आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।

पुलिस जांच में नए मोड़ की संभावना

कैंपियरगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की आशंका से भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की स्थिति और बयान के आधार पर हत्या या हादसा, दोनों पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

गोरखपुर के गोलाबाजार में संदिग्ध मौत; मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप

घटनास्थल पर लगे तारों में करंट प्रवाहित था, जिसे खेत के चारों ओर पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाया गया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ऐसे तारों में करंट चलाना कानूनी रूप से कितना उचित है, और क्या यह साजिश के तहत किया गया था।

गांव में सन्नाटा, दुकानों पर ताले

घटना के बाद कुंजलगढ़ गांव में सन्नाटा छा गया। स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है, और बुधवार को चौराहे की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। दयानाथ की कोई संतान नहीं थी। उनकी शादी लगभग 10 साल पहले मछलीगांव की सिंधु से हुई थी। माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका था और दो बहनें ससुराल में रहती हैं। दयानाथ सब्जी की खेती और मजदूरी करके परिवार चलाते थे।

 

Exit mobile version